PM Modi’s joint statement with Christopher Luxon: ‘Concerned about anti-India elements in New Zealand’

PM Modi’s joint statement with Christopher Luxon: ‘Concerned about anti-India elements in New Zealand’

Amid New Delhi and Wellington inking a mega pact to institutionalise their defence and security ties, Prime Minister Narendra Modi on Monday expressed concerns over anti-India elements in New Zealand. PM Modi and his New Zealand Christopher Luxon counterpart issued a joint press statement and witnessed the exchange of agreements between the two countries in Delhi. “I welcome PM Luxon and his cabinet to India… PM Luxon is connected to India. We saw how he celebrated Holi recently… We are happy that a young leader like him is our chief guest at the Raisina Dialogue 2025…” said PM Modi.PM Modi and Luxon held wide-ranging talks with a focus on ramping up overall bilateral ties, especially in areas of trade, defence, education and agriculture.

हम विस्तारवाद में नहीं, विकासवाद में विश्वास रखते हैं – न्यूजीलैंड के PM Christopher Luxon

एम मोदी ने यह कहते हुए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन का किया स्वागत

रायसीना डायलॉग समिट के मुख्यअतिथि हैं लक्सन

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में आयोजित 10वें रायसीना डायलॉग का उद्घाटन करने से पहले न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन का गर्मजोशी से स्वागत किया हैं। मंगलवार से 19 मार्च तक चलने वाले इस तीन दिवसीय समिट में 125 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री लक्सन रायसीना डायलॉग के मुख्यअतिथि हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नई दिल्ली में 10वें रायसीना डायलॉग उद्घाटन से पहले न्यूजीलैंड के पीएम लक्सन का स्वागत किया और भारत-न्यूजीलैंड संबंधों को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौतों की घोषणा की। यह तीन दिवसीय वैश्विक सम्मेलन 19 मार्च तक चलेगा, जिसमें 125 देशों के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, कि हम इंडो-पैसिफिक ओशन इनिशिएटिव से जुड़ने के लिए न्यूजीलैंड का स्वागत करते हैं। हमारा यकीन विस्तारवाद में नहीं, बल्कि विकासवाद में है।

Image
भारत-न्यूजीलैंड के बीच कई अहम समझौते
रायसीना डायलॉग से पहले ही भारत और न्यूजीलैंड के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं। इनमें आतंकवाद के खिलाफ सहयोग प्रमुख है। दोनों देशों ने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर काम करने और आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर सहमति जताई है।
न्यूजीलैंड का भारत में निवेश: भारत में न्यूजीलैंड के निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक समझौता हुआ, जिससे व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे। इसी के साथ दोनों देशों के बीच कुशल श्रमिकों को बढ़ावा देने के लिए एक करार किया गया।
शिक्षा क्षेत्र में सहयोग: इसके तहत न्यूजीलैंड की यूनिवर्सिटीज अब भारत में अपने कैंपस खोल सकेंगी, जिससे भारतीय छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने का मौका मिलेगा। शिक्षा के अलावा खेलों में साझेदारी पर जोर दिया गया है। भारत और न्यूजीलैंड ने खेलों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया है। कोचिंग, स्पोर्ट्स साइंस, साइकोलॉजी और मेडिसिन के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाया जाएगा। साथ ही, 2026 में दोनों देशों के बीच खेल संबंधों के 100 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने का फैसला लिया गया है।
रायसीना डायलॉग क्या है?
रायसीना डायलॉग की शुरुआत 2016 में हुई थी, जिसे सिंगापुर में होने वाले शांगरी-ला डायलॉग की तर्ज पर विकसित किया गया। यह एक वैश्विक सम्मेलन है, जिसमें विभिन्न देशों के विदेश मंत्री, नीति-निर्माता, विचारक और विशेषज्ञ अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस बार रायसीना डायलॉग का थीम कालचक्र – पीपुल, पीस एंड प्लैनेट है। इसमें 20 देशों के विदेश मंत्री शामिल हो रहे हैं, जिनमें यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रई सिबिहा भी हैं। इस आयोजन का मकसद वैश्विक कूटनीति को एक नया आयाम देना और अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों पर विचार-विमर्श करना है।

Image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुसलमानों को ईदी के रुप में सौगात-ए-मोदी किट गिफ्ट में देगी BJP

मुसलमानों को ईदी के रुप में सौगात-ए-मोदी किट गिफ्ट में देगी BJP -32 लाख गरीब मुसलमानों को गिफ्ट देने का अभियान शुरु नई दिल्ली । सबका साथ, सबका विकास के नारे के साथ ईद से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गरीब मुसलमानों को तोहफा बांटने का अभियान शुरू करने वाली है। बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा […]

यह बजट सरकारी लेखा-जोखा नहीं, बेहाल दिल्ली को विकसित करने का बजट

यह बजट सरकारी लेखा-जोखा नहीं, बेहाल दिल्ली को विकसित करने का बजट -सीएम रेखा गुप्ता ने बीजेपी सरकार का एक लाख करोड़ का पहला बजट किया पेश नई दिल्ली । दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1,00,000 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। यह 27 सालों में दिल्ली […]