MP: मप्र में 15 मई तक बढ़ाया जनता कर्फ्यू, जारी रहेगी सख्ती, विवाह जैसे आयोजनों को नहीं मिलेगी अनुमति

 

इंदौर। मप्र में जनता कर्फ्यू की अवधि को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हम निर्णायक दौर में पहुंच गाए हैं और अब हम कोरोना पर अंतिम प्रहार कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि समस्त आवश्यक दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए। इससे पहले मप्र में 7 मई तक जनता कर्फ्यू लागू किया गया था। मप्र में रविवार (16 मई) का जनता कर्फ्यू पहले से ही लागू हैं अत: यह जनता कर्फ्यू अब 17 मई सोमवार सुबह 6 बजे ही खुलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शादी-विवाह के कारण संक्रमण बहुत तेजी से बढ़ जाता है। ऐसी परिस्थितियां हमें विवाह जैसे आयोजन की इजाजत नहीं देते हैं। मैं अपने सभी जनप्रतिनिधियों साथियों से आग्रह करता हूं कि मई में शादियां न हो इसके लिए लोगों को प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यदि तीसरी लहर आती है तो उसके लिए भी हेल्थ इंफ़्रा तैयार किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में ऑक्सिजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, सिटी स्कैन आदि मशीनें लगाई जा रही हैं। प्रदेश में 95 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

गुना मारकी महू में टपरे के नीचे संचालित स्कूल की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्परता से लिया संज्ञान

गुना मारकी महू में टपरे के नीचे संचालित स्कूल की जानकारी मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्परता से लिया संज्ञान – अपने बेंगलुरु दौरे के बीच, सिंधिया ने किया कलेक्टर को कॉल, भवन निर्माण के दिए निर्देश -निर्माण कार्य एक से दो दिन में होगा प्रारंभ: कलेक्टर गुना । गुना जिले के बमोरी […]

दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर तैरने लगी कारें, रुद्रप्रयाग में सड़क पर गिरा पहाड़

दिल्ली-एनसीआर में सड़कों पर तैरने लगी कारें, रुद्रप्रयाग में सड़क पर गिरा पहाड़ लगातार बारिश से देश कई राज्यों में हालात बदतर, चारधाम यात्रा भी रोकी नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में बीते 12 घंटे से तेज बारिश जारी है। बुधवार शाम हुई बारिश के बाद दिल्ली और गुरुग्राम की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात हैं। […]