पटाखों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, ‘लोगों को मरने नहीं दे सकते

 

नई दिल्ली। सीबीआई की प्रारंभिक रिपोर्ट में छह प्रमुख पटाखा इकाइयों को बेरियम और उसके लवण के उपयोग पर शीर्ष अदालत के आदेश का उल्लंघन करने के दोषी ठहराए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को निर्माताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया और स्पष्टीकरण मांगा कि अवमानना क्यों की गई? क्या उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू नहीं की जानी चाहिए और उनके लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किए जाने चाहिए? जस्टिस एम.आर. शाह और जस्टिस ए.एस. बोपन्ना ने कहा कि पटाखों के निर्माण में जहरीले रसायनों के इस्तेमाल पर सीबीआई की रिपोर्ट बहुत गंभीर है और बेरियम के इस्तेमाल और पटाखों की लेबलिंग पर अदालत के आदेशों का ‘प्रथम दृष्टया’ उल्लंघन भी है। पीठ ने कहा, “इन कंपनियों को दंडित क्यों नहीं किया जा सकता और उनके लाइसेंस रद्द क्यों नहीं किए जा सकते? उन्होंने पटाखा बनाने के लिए बाजार से प्रतिबंधित पदार्थ खरीदे हैं। पीठ ने यह भी कहा कि सीबीआई की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में यह पाया गया है कि कई पटाखों में निर्माताओं द्वारा प्रतिबंधित हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल किया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पटाखा निर्माता भी उत्पाद के लेबल पर सही सामग्री का खुलासा नहीं कर रहे थे। पटाखों से होने वाले वायु प्रदूषण की ओर इशारा करते हुए, शीर्ष अदालत ने कहा कि उसे देश को देखते हुए संतुलित दृष्टिकोण रखना होगा, क्योंकि हर दिन एक उत्सव होता है। इसमें आगे कहा गया है कि अदालत वायु प्रदूषण के कारण लोगों को पीड़ित होने और मरने की अनुमति नहीं दे सकती है।
पीठ ने कहा, “केवल अस्थमा से पीड़ित लोग ही इसे महसूस कर सकते हैं..हमें देश को देखते हुए एक संतुलित दृष्टिकोण रखना होगा क्योंकि हर दिन एक उत्सव होता है..लेकिन हमें अन्य कारकों को भी देखना होगा और हम लोगों को पीड़ित होने और मरने की अनुमति नहीं दे सकते। पीठ ने कहा, अगर केवल हरे पटाखों के लिए आदेश जारी होता है, तब भी इसका उल्लंघन हो सकता है, और निर्माता प्रतिबंधित रसायनों का उपयोग करना जारी रख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी लौटे भारत, 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं

डंकी रूट से अमेरिका पहुंचे 104 अवैध भारतीय प्रवासी लौटे भारत, 13 बच्चे, 79 पुरुष और 25 महिलाएं इन अवैध प्रवासी भारतीयों में से 33 लोग गुजरात से अमृतसर। अमेरिका का सैन्य विमान अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर देश पहुंचा है। अमेरिकी सी-147 प्लेन से अवैध प्रवासी भारतीयों का पहला जत्था भारत आ गया है। […]