MP: मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव का रोड शो
मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव का रोड शो
उज्जैन में रथ पर सवार होकर किलोमीटर चले मुख्यमंत्री
करीब 2 हजार स्वागत मंच लगे
उज्जैन : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को उज्जैन में रोड शो किया। उनके स्वागत के लिए पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पट गया है। दशहरा मैदान से छत्री चौक तक सात किलोमीटर के एरिया में करीब दो हजार से ज्यादा स्वागत मंच बनाए गए थे। रोड शो गोपाल मंदिर पर खत्म हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रथ पर सवार रहे। रोड शो के रूट में लोगों ने जगह-जगह उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। इससे पहले 13 दिसंबर को सीएम डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उज्जैन आए थे। यहां उन्होंने भगवान महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया था। इसके बाद कार्यभार संभाला था। अब शनिवार को फिर अपने गृह शहर उज्जैन आए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन के ही रहने वाले हैं. उनका जन्म भी उज्जैन में ही हुआ है. इससे पहले साल 1972 में प्रकाश चंद सेठी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे और वह उज्जैन उत्तर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. चार दशक बाद उज्जैन को मुख्यमंत्री मिला है, जिसे लेकर उज्जैन जिले में काफी उत्साह है.