रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन चाहते हैं लोकसभा चुनाव जीतें पीएम मोदी!
मॉस्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच कैसी दोस्ती है, इसका पता बुधवार को उस वक्त चला, जब विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पुतिन से मुलाकात की। जयशंकर से मुलाकात के दौरान रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि वो रूस दौरे के लिए पीएम मोदी को न्योता दे रहे हैं। पुतिन ने मोदी से अपनी दोस्ती का उल्लेख किया। रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि वो चाहते हैं कि मोदी जल्दी रूस का दौरा करें। रूस के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि भारत में आम चुनाव होने हैं और वो चाहते हैं कि इन चुनावों में उनके दोस्त यानी मोदी की जीत हो। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने पीएम मोदी की एक चिट्ठी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को सौंपी। पीएम मोदी की तरफ से उन्होंने पुतिन को शुभकामनाएं भी दी।
पुतिन से मुलाकात से पहले एस. जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से भी मुलाकात की। दोनों के बीच अंतरराष्ट्रीय हालात और समसामयिक मसलों पर लंबी चर्चा हुई। रूस की 5 दिन की सरकारी यात्रा पर गए विदेश मंत्री जयशंकर ने लावरोव से बातचीत के दौरान यूक्रेन से युद्ध, हिंद-प्रशांत इलाके में तनाव, गाजा की हालत, मध्य एशिया और अफगानिस्तान की स्थिति ब्रिक्स, शंघाई सहयोग संगठन, जी-20 और संयुक्त राष्ट्र में बदलाव को लेकर भी चर्चा की। विदेश मंत्री जयशंकर ने इस बैठक को बहुत उपयोगी बताया है। उन्होंने रूस और भारत की रणनीतिक साझेदारी का भी उल्लेख किया।