Samsung ने भारत में डिस्प्ले के साथ गैलेक्सी एम 32 लॉन्च किया

 

गुरुग्राम । सैमसंग ने सोमवार को भारत में गैलेक्सी एम32 को सेगमेंट-सर्वश्रेष्ठ 6.4-इंच एफएचडी प्लस सुपर एएमओएलईडी डिस्प्ले और 90 हट्ज रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया, जिसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। अमेजनडॉटइन, सैंमसंगडॉटकॉम और रिटेल स्टोर पर गैलेक्सी एम 32 दो रंगों और दो मेमोरी वैरिएंट- 4 जीबीप्लस 64 जीबी और 6 जीबीप्लस 128जीबी में उपलब्ध है जिनकी कीमत क्रमश: 14,999 रुपये और 16,999 रुपये में उपलब्ध है। उपभोक्ता आईसीआईसीआई कार्ड के साथ 1,250 रुपये के तत्काल कैशबैक का फायदा उठा सकते हैं, जिससे 4 जीबीप्लस64 जीबी संस्करण की कीमत 13,749 रुपये और 6जीबीप्लस128 जीबी संस्करण की कीमत 15,749 रुपये हो जाएगी। मोबाइल मार्केटिंग, सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख आदित्य बब्बर ने कहा, “गैलेक्सी एम32 में शानदार फोटो और वीडियो कैप्चर करने के लिए बहुमुखी 64एमपी क्वाड रियर कैमरा भी है। यह सब हमारे युवा उपभोक्ताओं के लिए एकदम सही डिवाइस है, जो मनोरंजन और सोशल मीडिया पर पसंद करते हैं। डिवाइस में ‘हाई ब्राइटनेस मोड’ गैलेक्सी एम32 की स्क्रीन ब्राइटनेस को 800 निट्स तक ले जाने के लिए स्वचालित रूप से चालू हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

भारत के छोटे शहरों में डिजिटल भुगतान वृद्धि; कार्ड खर्च में 175% की बढ़ोतरी

भारत के छोटे शहरों में डिजिटल भुगतान वृद्धि; कार्ड खर्च में 175% की बढ़ोतरी नई दिल्लीः भारत के छोटे शहरों में डिजिटल भुगतान और क्रेडिट अपनाने में तेजी देखी जा रही है और ये शहर हाल ही में महत्वपूर्ण हब बनते जा रहे हैं। डिजिटल भुगतान कंपनी वीसा द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इन […]

Indian Economy: महाकुंभ देगा अर्थव्यवस्था को बूस्ट, 4 लाख करोड़ की हो सकती है कमाई!

Indian Economy: महाकुंभ देगा अर्थव्यवस्था को बूस्ट, 4 लाख करोड़ की हो सकती है कमाई! प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आगाज हो चुका है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ों की तादाद में साधु-संत व श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा है। महाकुंभ का आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व होने के साथ ही इसका देश की इकोनॉमी पर भी तगड़ा […]