सना मकबूल बनी बिगबॉस ओटीटी-3 (Big Boss OTT-3) की विजेता

 

मुंबई । मॉडलिंग व अभिनय में अपनी पहचान बना चुकी सना मकबूल खान ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब जीत लिया है। सना ने शानदार ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी जीता है। उन्होंने मुंबई के नेशनल कॉलेज से अपनी शिक्षा पूरी की और 2011 में अभिनय और मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा। सना ने कई टीवी विज्ञापनों और कार्यक्रमों में काम करके अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत की।सना ने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत तेलुगु फिल्म डिक्कुलु चूडाकु रामय्या से की। इसके बाद, उन्होंने तमिल थ्रिलर रंगून में काम किया और 2019 की फिल्म विश में भी नजर आईं। इसके अलावा, उन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 11 में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में भाग लिया।
2009 में, सना ने एमटीवी के रियलिटी शो स्कूटी टीन दिवा और डिज्नी चैनल के हाई स्कूल म्यूजिकल सीरीज ईशान: सपनों को आवाज दे में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 2012 में, उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया और फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता। इसके बाद, सना ने कितनी मोहब्बत है के दूसरे सीजन, इस प्यार को क्या नाम दूं? में लावण्या कश्यप, और अर्जुन में शालीन मल्होत्रा के साथ रिया मुखर्जी की भूमिकाएं निभाईं।सना ने एक बार खुलासा किया कि एक कुत्ते के काटने के कारण उन्हें चेहरे पर सर्जरी करानी पड़ी। उन्होंने खतरों के खिलाड़ी के दौरान बताया था कि लॉकडाउन 2020 के दौरान एक कुत्ते ने उनके चेहरे को काट लिया, जिससे उन्हें प्लास्टिक सर्जरी और ग्राफ्टिंग जैसी प्रक्रियाएं करानी पड़ीं। इस घटना ने उन्हें काफी दुखी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने इंदौर में किया कल्याण ज्वेलर्स के पुनर्निर्मित शोरूम का उद्घाटन

  बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर ने इंदौर में किया कल्याण ज्वेलर्स के पुनर्निर्मित शोरूम का उद्घाटन उद्घाटन के मौके पर बड़ी छूट की घोषणा इंदौर – भारत के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद ज्वेलरी ब्रांड में से एक, कल्याण ज्वेलर्स ने आज इंदौर के एमजी रोड पर अपने शोरूम को नए रूप में लॉन्च किया। […]