Madhya pradesh: Indore-शहर काजी इशरत अली ने ईद पर अमन, चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी

Madhya pradesh: Indore- शहर काजी इशरत अली ने ईद पर अमन, चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी

शहर के विभिन्न मस्जिदों में नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी

इंदौर : खजराना, आजाद नगर और चंदन नगर सहित शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में त्योहार की रौनक देखने को मिली। सदर बाजार ईदगाह में शहर काजी डॉ. इशरत अली ने ईद की नमाज अदा करवाई। उन्होंने इस अवसर पर समाज में अमन-चैन और भाईचारे को बढ़ावा देने की अपील की। काजी साहब ने मुस्लिम समाज से शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया। साथ ही जल संरक्षण का संदेश देते हुए पानी की बर्बादी रोकने की अपील भी की। खजराना दरगाह स्थित ईदगाह और रियाजुल उलूम मदरसे में भी बड़ी संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। रविवार शाम को चांद नजर आने के बाद शहर काजी डाॅ. इशरत अली ने सोमवार को ईद मनाने की घोषणा की। सोमवार को लोग नए परिधानों में ईदगाहों में नमाज पढ़ने पहुंचे। इसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को बधाईयां दी गई। मुख्य नमाज सदर बाजार ईदगाह में पढ़ी गई।
शहर काजी डॉ. इशरत अली ने ईद पर अमन, चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी
इंदौर के ईदगाह मैदान पर सुबह विशेष नमाज अदा की। शहर काजी डॉ. इशरत अली ने ईद पर अमन, चैन और भाईचारे के लिए दुआ मांगी। उन्होंने कहा कि समाज के युवा नशे से दूर रहें, इससे उनका भविष्य तबाह हो रहा है। नशे के खिलाफ अभियान शुरू होना चाहिए। जो लोग नशे के कारोबार से जुड़े हैं। उन्हें प्रशासन को कड़ा सबक सिखाना चाहिए। शहर काजी ने बच्चों को भी मोबाइल से दूर रखने के लिए कहा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहर सात बार से सफाई में नंबर वन है। समाजजन अपने-अपने इलाकों में सफाई का विशेष ध्यान रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: विज्ञान मंथन यात्रा विद्यार्थियों के लिये उपयोगी सिद्ध होगी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मैपकॉस्ट की 17वीं विज्ञान मंथन यात्रा 27 अप्रैल तक प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, वंदे भारत ट्रेन से होगी यात्रा   भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार की शाम मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मैपकॉस्ट) की […]

‘रामायण’ के को-प्रोड्यूस रॉकिंग स्टार यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद

नमित मल्होत्रा की ‘रामायण’ के को-प्रोड्यूस रॉकिंग स्टार यश ने महाकालेश्वर मंदिर में लिया आशीर्वाद अगले हफ्ते शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग! Mumbai: इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है कि रॉकिंग स्टार यश अगले हफ्ते मुंबई में ‘रामायण पार्ट 1’ की शूटिंग जॉइन करने जा रहे हैं। इस पौराणिक फिल्म की अपनी यात्रा […]