दाने-दाने में केसर का दम… पान मसाला के विज्ञापन पर फंसे शाहरुख
दाने-दाने में केसर का दम… पान मसाला के विज्ञापन पर फंसे शाहरुख
अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ, 19 मार्च को सुनवाई
Mumbai: शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ की मुश्किल में नजर आ रहे हैं। तीनों पान मसाला के एक विज्ञापन के कारण कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। शाहरुख, अजय देवगन और टाइग श्रॉफ के खिलाफ जयपुर उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम ने पान मसाले के एक विज्ञापन को लेकर नोटिस जारी किया है। ‘न्यू इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, शिकायत में आरोप लगाया है कि जिस पान मसाले का विज्ञापन इन तीनों स्टार्स ने किया है, उसमें झूठा दावा किया गया है। विज्ञापन ‘बोलों जुबां केसरी’ टैगलाइन के साथ आता है, और इसमें दावा किया गया है कि पान मसाला के हर दाने में केसर है। शाहरुख, टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन विज्ञापन में यह कहते हुए भी नजर आते हैं कि ‘दाने दाने में केसर का दम’।