Madhya Pradesh-Indore: Shoopam ने पेश किया शानदार परिधानो का संग्रह

 

Shoopam फैशन शो में पेश की परिधानों की विभिन्न श्रृंखलाएँ!!

इंदौरः  तेजी से आगे बढ़ती ई कॅामर्स कंपनी Shoopam ने प्रीमियम ब्रंाड के नवीनतम परिधानो का संग्रह (कलेक्शन) पेश किया है। होटल सयाजी, इंदौर में एक फैशन शो आयोजित करके लोगों के बीच अपना यह संग्रह पेश किया। यह नया संग्रह इस त्यौहारी मौसम के स्वागत का संदेश भी देता है।
वर्तमान चलन, पहनावे और डिजाइनों से प्रेरित षोपम का यह ताजा संग्रह ढेर सारे नये अंदाज, विचार और थीम लेकर आया है, जो इस त्यौहारी मौसम के लिए एकदम उपयुक्त रूप देता है। इस फैशन शो को षोपम ने विभिन्न थीमो में बाँटा और इनके जरिये अत्याधिक आरामदेह परिधानो की बेजोड़ श्रृंखला को पेश किया गया। इस संग्रह के परिधान हर मौसम के लिए उपयुक्त है ।
Shoopam उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े से बने फैशनेबल ट्यूनिक, टॉप, शॉर्ट, बरमूडा, लेगिंग, जेगिंग से लेकर कुर्ती, डेनिम और टी-शर्ट तक बेहतरीन रूप-रंग के साथ उपलब्ध कराता है। नये चलन वाला अंदाज फैशन के प्रति सजग आज की महिलाओं की सोच के साथ पूरी तरह से मेल खाता है।
Shoopam की मैनेजिंग डॅायरेक्टर प्रियंका आचार्य एवं रघुनंदन आचार्य ने बताया कि हमारा यह नवीन कलेक्षन आराम (कंफर्ट), अंदाज (एटिट्यूड) और सकारात्मकता का प्रतीक है। यह बच्चो, पुरुषों और महिलाओं के लिए सभी आकार में उपलब्ध है। इस नये संग्रह और इसके आकर्षण से किसी के लिये बच पाना मुश्किल है। हमारे इस नये संग्रह में हर तरह के कपड़े हैं जो सभी श्रेणियों और हर उम्र के लोगों की जरूरतें पूरी करते हैं।”
इस मौके प्रसिद्ध अभिनेत्री हिमानी षिवपुरी ने कहा कि षोपम पर उपलब्ध षानदार कलेक्षन हर एक को अपनी और आर्कषित तो करता ही है पर इनकी महिला सषक्तिकरण की दिषा में जो सोच है वह प्रषंसनीय है, मुझे खुषी है कि मैं इस परिवार के साथ जुड़ी हॅंूु , लोकल फॅार वोकल की दिषा में भी षोपम पहचाना जाता है
Shoopam के बारे में – Shoopam एक ई कॅामर्स कंपनी है जिसका खासकर विजन महिलाआंे को व्यवासायिक तौर पर प्रोत्साहित कर प्लेटफॅार्म उपलब्ध कराना रहा है जहंा से वे अपने उत्पादो की बिक्री ज्यादा से ज्यादा कर सके इसी कड़ी में हजारो क्रेता विक्रेता जुड़कर अपने व्यवसाय को गति दे रहै है । षोपम पर अॅानलाईन खरीदी की जा सकती है , विभिन्न प्रकार के उत्पादो में मुख्य रूप से फैषन से संबंधित परिधान, फुटवियर, ज्वेलरी, स्किन केयर, ग्रॅासरी उपलब्ध है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

प्रदेश की 4 ऐतिहासिक धरोहरों का यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल होना हर्ष और गौरव का विषय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

प्रदेश की 4 ऐतिहासिक धरोहरों का यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल होना हर्ष और गौरव का विषय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को मिली वैश्विक पहचान प्रदेश की 18 यूनेस्को विश्व धरोहर में 15 टेंटेटिव और 3 स्थाई सूची में शामिल भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री […]

वॉल्वो कार इंडिया ने नई XC90 को लॉन्च किया

वॉल्वो कार इंडिया ने नई XC90 को लॉन्च किया: अब बेमिसाल फीचर्स और डिज़ाइन अपग्रेड के साथ फ्लैगशिप SUV हो गया है और भी बेहतर इसकी कीमत 1,02,89,900 रुपये होगी, मार्च 2025 से डिलीवरी शुरू होगी नई दिल्ली : वॉल्वो कार इंडिया ने आज लग्जरी SUVs के लिए एक नई मिसाल कायम करने वाली अपनी […]