गुजरात टाइटंस के नए कप्तान बने शुभमन गिल,हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी

 

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 विजेता गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 सीजन से पहले शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया है। दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गिल ने हार्दिक पांड्या की जगह ली है, जिन्हें मुंबई इंडियंस में ट्रेड किया गया है। आईपीएल 2024 में गुजरात की कप्तानी करना सीनियर पुरुष क्रिकेट में कप्तान के रूप में गिल का पहला कार्य होगा। गिल ने फ्रेंचाइजी द्वारा जारी एक बयान में कहा, “मुझे गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभालने पर खुशी और गर्व है। टीम ने मुझ पर भरोसा दिखाया जिसके लिए मैं फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे पिछले दोनों सीजन शानदार रहे और मैं टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं। जीटी के साथ अपने पहले सीज़न में गिल ने 16 मैचों में 34.50 के औसत और 132.33 के स्ट्राइक-रेट से 483 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे। गिल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। गिल ने 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 के स्ट्राइक-रेट से 890 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और चार अर्द्धशतक शामिल थे।जीटी के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, “शुभमन गिल ने पिछले दो वर्षों में खेल के उच्चतम स्तर पर कद और स्थिति में वृद्धि दिखाई है। हमने उन्हें न केवल एक बल्लेबाज के रूप में बल्कि क्रिकेट में एक लीडर के रूप में भी परिपक्व होते देखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अब विेदेशी दौर के समय पूरे समय परिवार के साथ नहीं रहे पायेंगे खिलाड़ी

अब विेदेशी दौर के समय पूरे समय परिवार के साथ नहीं रहे पायेंगे खिलाड़ी मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को मिली करारी हार के बाद अब खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर ही केन्द्रित करने अपने नियमों को कड़ा कर दिया है। बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अब […]

अब आईपीएल में अनुशासन तोड़ना पड़ेगा भारी

अब आईपीएल में अनुशासन तोड़ना पड़ेगा भारी मुम्बई । अगले माह होने वाले आईपीएल 2025 में अनुशासन तोड़ना अब खिलाड़ियों को भारी पड़ेगा। आईपीएल प्रबंधन ने मैदान पर खिलाड़ियों के अनुशासन से जुड़े कई नियम अब पहले से अधिक सख्त कर दिए गए हैं। अब आईपीएल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की आचार संहिता का पालन […]