जिम्बाब्वे दौरे पर शुभमन गिल करेंगे भारत की कप्तानी, रोहित-हार्दिक समेत सीनियर खिलाड़ियों को आराम
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के बाद होने वाले टीम इंडिया के जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम के खिलाड़ियों का नाम घोषित कर दिया है। जिम्बाब्वे दौरे पर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत समेत भारत के लगभग सभी सीनियर खिलाड़ियों को विश्राम दिया है। बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे दौरे के लिए युवाओं को तरजीह देते हुए टीम चुनी है। शुभमन गिल जिम्बाब्वे दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई समेत टीम में दो विकेट कीपरों संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल को शामिल किया गया है। माना जा रहा है कि इन सभी 15 खिलाड़ियों को अलग-अलग मैचों में खेलने का अवसर मिलेगा। गौरतलब है कि वर्ल्ड कप टी20 के सुपर 8 मुकाबले में अब से कुछ देर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है। इस अहम मुकाबले जो जीतकर भारत का सेमीफाइनल का टिकट पक्का हो जाएगा। वहीं आज के इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने जिम्बाब्वे टूर के लिए टीम का ऐलान किया है।