sitaare zameen par : “सितारे ज़मीन पर” के ख़ास “सितारे” के साथ एक ख़ास शाम
sitaare zameen par : “सितारे ज़मीन पर” के ख़ास “सितारे” के साथ एक ख़ास शाम
Mumbai: कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो आमिर खान के साथ उनके ही घर पर बड़ी हस्तियों के साथ गाना गाते नजर आ रहे हैं। आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज से पहले अपने घर पर एक म्यूजिकल शाम का आयोजन किया, जिसमें कपिल शर्मा, शंकर महादेवन, रणबीर कपूर समेत अन्य चेहरे नजर आए। आमिर खान के बगल बैठे कपिल शर्मा सुर पर सुर लगाए दिखाई दिए। कैप्शन में लिखा, #sitaarezameenpar के लिए आपको शुभकामनाएँ ।