‘करनी है आईएएस की तैयारी… हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी’ मुफ्त IAS कोचिंग स्कॉलरशिप देने का वादा – गरीबों के मसीहा Sonu sood
Mumbai: गरीबों के मसीहा बनकर उबरे एक्टर सोनू सूद (sonu sood) पिछले साल से लगातार अपने प्रयासों से गरीबों, बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उनका ये प्रयास अभी भी जारी है। हाल ही में एक्टर सोनू सूद (sonu sood) ने सिविल सर्विस परीक्षा (यूपीएससी) की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए कोचिंग स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है।
इस बात की जानकारी सोनू सूद ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘करनी है आईएएस की तैयारी… हम लेंगे आपकी जिम्मेदारी। ‘संभवम (SAMBHAVAM)’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं। ये सूद चैरिटी फाउंडेशन और दिया दिल्ली की एक पहल है। इसके साथ ही एक्टर ने एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें मसीहा की फोटो के साथ कोचिंग के बारे में बहुत सी जानकारी दी हुई हैं।। फोटो पर लिखा है- ‘मैंने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए मुफ्त IAS कोचिंग स्कॉलरशिप देने का वादा किया है।
Details on http://soodcharityfoundation.org
https://twitter.com/SonuSood/status/1403359167788716032?s=20