अमेज़न (Amazon) पर बिक रही ऐसी बिकिनी, मचा बवाल
बेंगलुरु: अमेज़न पर ऐसी बिकिनी बेची जा रही, जिस पर कर्नाटक में बवाल मचा हुआ है. ये बिकिनी अमेज़न की कनाडा वेबसाइट पर बेची जा रही थी. इस बिकिनी पर कर्नाटक के झंडे के रंग और राज्य चिन्ह बना हुआ था. इसे लेकर कर्नाटक के कन्नड़ और संस्कृति मंत्री अरविंद लिम्बावली ने कहा है कि सरकार कानूनी कार्रवाई करेगी. इसे कन्नड़ लोगों के स्वाभिमान का मामला बताते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार ऐसी चीजों को बर्दाश्त नहीं करेगी और अमेज़न कनाडा से माफी मांगने को कहा.
https://twitter.com/ArvindLBJP/status/1401187976277676037?s=20