Sunita Williams will return to earth after 9 months on March 19

9 महीने बाद 19 मार्च को धरती पर आएंगी सुनीता विलियम्स

9 महीने बाद 19 मार्च को धरती पर आएंगी सुनीता विलियम्स

शनिवार को सांय 4:30 बजे सुनीता को लेने रॉकेट हुआ रवाना

वॉशिंगटन । इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) में पिछले करीब नौ महीनों से फंसे अंतरिक्षयात्री सुनीता विलयम्स और बुच विलमोर का धरती पर लौटने का सपना अब साकार होने वाला है। अब 19 मार्च को धरती पर वापस लौटने वाले हैं। दरअसल, उनका मिशन सिर्फ 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण वे लगभग 9 महीने तक अंतरिक्ष में रह गए।
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विलमोर, जो पिछले 9 महीनों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर फंसे हुए थे, अब 19 मार्च को धरती पर वापस लौटने वाले हैं। दरअसल, उनका मिशन सिर्फ 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण वे लगभग 9 महीने तक अंतरिक्ष में रह गए।सुनीता और बुच को वापस लाने के लिए स्पेस एक्स के फॉल्कन 9 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया, जो 15 मार्च को भारतीय समयानुसार 4:30 बजे लॉन्च हुआ। यह रॉकेट फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया गया था और इसके साथ क्रू ड्रैगन कैप्सूल में चार सदस्यीय टीम को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए भेजा गया। इस मिशन को क्रू-10 नाम दिया गया है, और इसमें नासा के ऐनी मैकक्लेन, निकोल अयर्स, जापानी अंतरिक्ष एजेंसी जेक्सा के टकुया ओनिशी और रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस के कोस्मोनॉट किरिल पेस्कोव शामिल हैं।
सुनीता और बुच विलमोर बोइंग के स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट के जरिए अंतरिक्ष गए थे। यह मिशन सिर्फ 8 दिन का था, लेकिन तकनीकी खराबियों के कारण वे 9 महीने तक अंतरिक्ष में रह गए। स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में कई समस्याएं आईं, जिसमें हीलियम गैस लीक होने जैसी दिक्कतें शामिल थीं। इन समस्याओं के कारण स्पेसक्राफ्ट की वापसी में देरी हुई।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जनवरी में इलॉन मस्क से सुनीता और बुच को अंतरिक्ष से वापस लाने की अपील की थी। मस्क ने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा था कि वे इन बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द ही धरती पर वापस लाएंगे। नासा ने स्पेसएक्स को पहले ही इस मिशन में शामिल कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]