टी-सीरीज़ का रोमांटिक गाना ‘कचियां कचियां’ रिलीज – See video

 

Mumbai: टीम. टी-सीरीज का म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी नाम है। दूसरी तरफ सिंगर जुबिन नौटियाल ने भी हर बार एक नया सुपरहिट ट्रैक देकर खुद को साबित किया है। ऐसे में जब यह दो पावरहाउस एक साथ आएंगे तो धमाका तो ही होगा। बस फिर क्या था, दोनों ने एक बार फिर से खूबसूरत ट्रैक कचियां कचियां के लिए हाथ मिला लिया है और म्यूजिक कंपोजर्स मीत ब्रदर्स के साथ आएं है। इस गाने में करण मेहरा, इहाना ढिल्लों और अमरदीप फोगट को फीचर किया गया हैं। इस दिल छू लेने वाले गाने को टैलेंटेड नवजीत बुट्टर ने डायरेक्ट किया है। यह गाना टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। आपको बता दें, यह सोलफुल ट्रैक तीन लोगों के सफर को दर्शाएगा जो एक लव ट्रायंगल में होते है। इस ट्रैक को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और करण मेहरा, इहाना ढिल्लों और अमरदीप फोगट जैसे अभिनेताओं का होना निश्चित रूप से टी-सीरीज़ के एक और खूबसूरत गाने के आकर्षण को बढ़ाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

AANKH -Sunidhi Chauhan: सान्या मल्होत्रा-सुनिधि चौहान का गाना ‘आंख’ रिलीज – Watch video

  सुनिधि चौहान-सान्या मल्होत्रा ने 3 मिनट में सनसनी Mumbai: सान्या मल्होत्रा और सुनिधि चौहान फिल्म इंडस्ट्री के दो फेमस नाम हैं। जहां सान्या ने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाई है, वहीं सुनिधि की सिंगिंग से सभी वाकिफ हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अब एक म्यूजिक वीडियो के लिए सुनिधि चौहान के साथ सहयोग […]