TATA Group ने बेचा अपना यह बिजनेस, विदेशी कंपनी के साथ डील फाइनल
TATA Group ने बेचा अपना यह बिजनेस, विदेशी कंपनी के साथ डील फाइनल
Mumbai: Tata Communications ने अपनी 100% स्वामित्व वाली सहायक कंपनी Tata Communications Payment Solutions Limited (TCPSL) का अधिग्रहण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। इसे ऑस्ट्रेलिया की डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी Findi की भारतीय शाखा Transaction Solutions International (India) Pvt Ltd (TSI) ने खरीदा है। Tata Communications और Findi ने एक संयुक्त बयान में घोषणा की कि सभी नियामकीय प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद 28 फरवरी 2025 को यह ट्रांजैक्शन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। Tata Communications ने TCPSL क्यों बेची?
Tata Communications अब अपने मुख्य बिजनेस- नेटवर्क, क्लाउड, साइबर सिक्योरिटी, IoT और मीडिया सर्विसेज पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहती है। कंपनी को विश्वास है कि इन क्षेत्रों में तेज़ी से वृद्धि हो रही है और बेहतर मुनाफे की संभावना है। इसी रणनीति के तहत यह सौदा किया गया है। Tata Communications के CFO कबीर अहमद शाकिर ने कहा, “यह सौदा हमारे बिजनेस को और अधिक मजबूत करने के लिए किया गया है। हम उन क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं, जहां भविष्य की संभावनाएं अधिक हैं।