प्रदूषण से दिल्ली वासियों का हाल हुआ बेहाल
प्रदूषण से दिल्ली वासियों का हाल हुआ बेहाल
विजिबिलिटी लो होने से डायवर्ट हुईं फ्लाइट्स
नई दिल्ली : ठंड और बारिश से अनुमान था कि दिल्ली में हवा की क्वालिटी में सुधार होगा, लेकिन ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा है| दिल्ली-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब से खराबतर श्रेणी में दर्ज किया गया है| लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली आने वाली फ्लाट्स को डायवर्ट करना पड़ा है|
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली में सुबह के समय वायु गुणवत्ता सूचकांक श्रेणी बहुत खराब में दर्ज की गई है| दिल्ली की हवा में स्मॉग की मात्रा अधिक होने के कारण लो विजिबिलिटी है| इसके चलते दिल्ली आनेवाली कुछ फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है| जानकारी अनुसार लो विजिबिलिटी के चलते दिल्ली आनेवाली विस्तारा की तीन फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट किया गया| इनमें से दो फ्लाइट्स को जयपुर जबकि अहमदाबाद से दिल्ली आ रही फ्लाइट को वापस अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया|
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार सुबह 6 बजे के करीब आनंदविहार इलाके में एक्यूआई 388 दर्ज किया गया था| अशोक विहार में एक्यूआई 386 दर्ज किया गया| इसके बाद सुबह 11 बजे के करीब आईटीआई जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 322 दर्ज की गई है| ओखला इलाके में एक्यूआई 295 दर्ज किया गया है| इसी तरह पंजाबी बाग में 276, मुंडका में 272, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम क्षेत्र में 271, आनंदविहार व आस-पास के क्षेत्र में 240, मंदिर मार्ग में 233 और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के आस-पास क्षेत्र में एक्यूआई 217 दर्ज किया गया था|