ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में शयन आरती का बड़ा महत्व बड़ी संख्या में पहुंचते हैं भक्त
Omkareshwar: ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर में शयन आरती का बड़ा महत्व बड़ी संख्या में पहुंचते हैं भक्त
शयन आरती पंडित का मामला अभी भी अधर में
ओंकारेश्वर : ओंकारेश्वर में शयन आरती उज्जैन में है भस्म आरती का बडा महत्व तीन प्रहार होती है बाबा ओंकारेश्वर की पूजा रात्रि में बाबा यहां विश्राम करते हैं सुबह उज्जैन भस्म आरति में शामिल होते शामिल,ओंकारेश्वर में बड़ी संख्या में पहुंच रहे भक्त पंडित रामचंद्र परसाई ने कहा बारह ज्योतिर्लिंग चारों धाम यात्रा करने के बाद जब तक जल बाबा भोलेनाथ को नहीं चढ़ता यात्रा अधूरी मानी जाती है.पंडित दीपक जोशी ने कहा उज्जैन में भस्म आरती ओंकारेश्वर में श्यन आरती का बड़ा है महत्व बड़ी संख्या में पहुंचते हैं ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर भक्त श्यान आरती का उठाते हैं लुप्त प्रशासन द्वारा माकुल व्यवस्थाओं के कीए जा रहे इंतजाम.उल्लेखनीय की ओंकारेश्वर में श्यन आरती को लेकर देवी अहिल्या होलकर ट्रस्ट द्वारा पुजारी बदले जाने का मामला अभी भी अधर में लटका हुआ है मंदिर प्रशासन का कहना है
पं डंकेश्वर दीक्षित पूजा कर रहे हैं पूजा बंद नहीं हुई है
चेयरमेन प्रंबन्ध टूस्टी प्रतिनिधी जंग बहादुर ने कहा दीक्षित परिवार पूजा कर रहा है जब उनसे कहा कि देवी अहिल्या होलकर ट्रस्ट ने पंडित भोमेश्वर दीक्षित को अधिकृत किया है इस पर उन्होंने कोई उत्तर नहीं दिया बोला दिक्षित परिवार का मामला है .पंडित डंकेश्वर दीक्षित ने इस मामले में कहा आपको जो छापना है छापे अपना पक्ष नहीं रखा. पंडित भोमेश्वर दीक्षित ने कहा देवी अहिल्या होलकर ट्रस्ट ने मुझे अधिकृत किया है मैंने मंदिर ट्रस्ट एवं प्रशासन को जानकारी दे दी है उनके द्वारा अभी मुझे कोई सूचना नहीं दी है देखता हूं नहीं तो आंदोलन करना होगा
