अमावस्या पर ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में श्रद्धालुओं की भीड़, नर्मदा में जलस्तर कम होने से दो युवकों को डूबते-डूबते बचाया
अमावस्या पर ओंकारेश्वर (Omkareshwar) में श्रद्धालुओं की भीड़, नर्मदा में जलस्तर कम होने से दो युवकों को डूबते-डूबते बचाया
ओंकारेश्वर ( ममता दुबे ) : तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में पवित्र अमावस्या के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालु मां नर्मदा में स्नान करने पहुंचे। लेकिन ओंकारेश्वर डैम से पानी नहीं छोड़े जाने से तीर्थयात्रियों को नर्मदा नदी में कम जलस्तर होने से बीच चट्टानों पर जाकर नहाने पड़ा। ऐसी स्थिति में श्रद्धालुओं के लिए खतरा और बढ़ गया जिससे चट्टानों पर नहाने गए दो युवक अचानक गहरे पानी में फिसल गए और डूबने लगे। गनीमत रही कि आसपास मौजूद नाविकों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। खरगौन से आए बाबूलाल पटेल ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं अमावस्या पर ओंकारेश्वर आकर मां नर्मदा में स्नान करते हैं शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इंदौर के वृद्ध का ओकार पर्वत पर मिला शव
ओंकार पर्वत पर वृद्ध का शव मिला पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाएं, सिविल अस्पताल के डॉक्टर रवि वर्मा ने बताया कि पुलिस मृत अवस्था में इंदौर निवासी शिवकुमार पिता मांगीलाल बेलिया उम्र 63 वर्ष का शव ओंकार पर्वत के चांद सूरज गेट के पास से लेकर आई ,मांधाता पुलिस सुचना मिली थे शव मर्ग कायम छानबीन के बाद परिजनों को सूचना दी पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सोपे।