कोरोना काल में कला और कलाकारों की भूमिका अहम : डॉ रमाशंकर मिश्र (Dr. Ramashankar Mishra)

भोपाल। कला और कलाकारों के लिए कोरोना काल नई चुनौतियां लेकर आया है। कलाकारों ने हमेशा जागरूकता और संवेदना बढ़ाने में महती भूमिका निभाई है। लेकिन इस कोरोना काल में सरकार को कला और कलाकारों को ध्यान में रखते हुए मदद करनी चाहिए। देश के जाने माने चित्रकार डॉ रमाशंकर मिश्र ने यह अपील की। उन्होंने कहा कि अखिल विश्व में राजाश्रय में ही कला और कलाकारों की प्रतिभा को अवसर मिले हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार, कोरोना वायरस के इस आपदा काल में कला के माध्यम से जन जागरण और अपने दिशा निर्देश आसानी से लोगों तक पहुंचा सकती है।
डॉ मिश्र ने कहा कि लॉकडाउन से कलाकारों का चिंतन, सृजन, अध्ययन एवं समाज से सरोकार सब कुछ प्रभावित हुआ है। कलाकार समाज का ही एक महत्वपूर्ण अंग है, जब समाज प्रभावित है, कोरोना से तो कलाकार का प्रभावित होना स्वाभाविक है। आज देश और दुनिया में सभी इस बीमारी से जूझ रहे हैं, मिल कर इसका सामना कर रहे हैं, यही सकारात्मकता कलाकार की ऊर्जा का स्त्रोत है।
उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति से प्रेरणा मिलती है, जैसे मौसम बदलते हैं, उसी प्रकार यह समय भी बदलेगा, यह संघर्ष का दौर हमें सीख ही दे रहा है। विशेष रूप से कलाकारों के लिए यह समय महत्वपूर्ण है कि वे अपनी कला को और समृद्ध करें, निरंतर अध्ययन करें, कुछ नया सीखें और सिखाएं भी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Anant Chaturdashi Celebration Indore 2024 : इंदौर में परंपरागत रूप से निकलने वाली झिलमिलाती झांकियों का कारवां

  Anant Chaturdashi Celebration Indore 2024 : इंदौर में परंपरागत रूप से निकलने वाली झिलमिलाती झांकियों का कारवां इंदौर – इंदौर का प्रसिद्ध गणेश विसर्जन चल समारोह शुरू हो गया है. चल समारोह का ये 101 वां साल है. चल समारोह में आकर्षक झांकियों के साथ अखाड़ों के करतब भी . सबसे पहले खजराना गणेश […]

LEAD Group’s TECHBOOK; लीड ग्रुप की टेकबुक भारत में छात्रों की पढ़ाई में बदलाव लाने के लिए है तैयार

  LEAD Group’s TECHBOOK – लीड ग्रुप की टेकबुक भारत में छात्रों की पढ़ाई में बदलाव लाने के लिए है तैयार कंपनी को उम्मीद है कि 2028 तक भारत के शीर्ष 5000 स्कूल टेकबुक अपना लेंगे नई दिल्ली – भारत की सबसे बड़ी स्कूल एडटेक कंपनी, लीड ग्रुप ने आज टेकबुक लॉन्च करने की घोषणा […]