Times Network : टाइम्स नेटवर्क हिंदी समाचार के क्षेत्र में,7 प्राइम-टाइम शोज लॉन्‍च

 

टाइम्स नाउ नवभारत एचडी के साथ धमाका करने के लिए तैयार

सभी प्रमुख केबल ऑपरेटर्स, एमएसओज और डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा

~ चैनल ने प्रसून जोशी द्वारा लिखे गए ब्रांड के घोषणा-पत्र ‘अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत’ को पेश किया

~ नविका कुमार, मुख्य सम्पादक के नेतृत्व में, चैनल ने 7 प्राइम-टाइम शोज लॉन्‍च किए जिसके एंकर हैं सुशांत सिन्हा, पद्मजा जोशी, अंकित त्यागी और मीनाक्षी कंडवाल की पथप्रदर्शक सम्पादकीय टीम ~

~ घिसे-पिटे न्‍यूज फॉर्मेट से बिलकुल अलग, यह चैनल समाचार प्रदान करने की संवादात्मक और अभिनव शैली पेश करता है, जो बदलाव लाने वाली आवाज को दिशा देते हैं

मुंबई : भारत के प्रमुख प्रसारण नेटवर्क, टाइम्स नेटवर्क ने आज अपने हिंदी समाचार चैनल, टाइम्स नाउ नवभारत के लॉन्‍च के साथ भारतीय भाषा में अपने प्रवेश की घोषणा की। टाइम्स नाउ नवभारत का उद्भव भारत के सबसे प्रभावशाली न्‍यूज नेटवर्क की विरासत से हुआ है जिसने देशभर में समाचार प्रसारण के प्रतिमान को नए अंदाज में पेश किया है। टाइम्स नाउ नवभारत अपनी ‘अब बदलेगा भारत, बनेगा नवभारत’ की पोजीशनिंग के साथ एक नई और स्पष्ट आवाज बनेगा जो नए भारत के लिए समावेशी आन्दोलन के माध्यम से बदलाव को बल प्रदान करेगा।

हिंदी समाचार के जोनर में धमाका करने का वादा करते हुए, टाइम्स नाउ नवभारत अपनी बेहतरीन विजुअल एवं साउंड क्‍वालिटी के दम पर समाचार देखने का बेहतर अनुभव लेकर आ रहा है। यह अपने पैने, उज्जवल और बेबाक अवतार के साथ ताजगी का समावेश कर रहा है। यह सब चैनल के वाइब्रैंट लोगो और विशिष्ट दृश्यात्मक पहचान में प्रतिबिम्बित होता है। महज सुर्खियाँ बनाने के लिए समाचार देने के बदले दर्शकों को अंतर्दृष्टि के साथ आलोकिंत करने के अटल संकल्प के साथ, टाइम्स नाउ नवभारत विश्वसनीय और निर्णायक कंटेंट द्वारा प्रेरित कारवाई-अभिमुख पत्रकारिता के अद्वितीय ब्रांड को आगे बढ़ा रहा है। समाचारों के वास्तविक तत्व पर केन्द्रित, यह चैनल शोर को पैनी पत्रकारिता, धारदार और संतुलित विश्लेषण, उत्‍तेजनात्‍मक प्रवृत्ति के साथ सत्य-आधारित रिपोर्ट की अपनी लगातार खोज में बदलता है, जो प्रभाव तथा संकल्प को प्रेरित करेंगे।

टाइम्स नाउ नवभारत पथ-प्रदर्शक एंकर्स और प्रसिद्ध पत्रकारों के साथ हिंदी समाचार में पदार्पण कर रहा है। एडिटर-इन-चीफ के तौर पर तेज-तर्रार एंकर नविका कुमार इस चैनल का नेतृत्‍व करेंगी। टाइम्‍स नाउ नवभारत ने 7 प्राइम-टाइम शोज लॉन्‍च किए हैं जिन्‍हें सुशांत सिन्हा, पद्मजा जोशी, अंकित त्यागी और मीनाक्षी कंडवाल सहित दमदार एंकर्स द्वारा होस्‍ट किया जाएगा। घिसे-पिटे समाचार फॉर्मेट से बिलकुल अलग यह चैनल समाचार प्रदान करने की संवादात्मक और अभिनव शैली पेश करता है। इसमें ऐसे मुद्दों पर फोकस किया जाता है जो सीधे लोगों को प्रभावित करता है। इसमें समाधान-अभिमुख चर्चाओं के माध्यम से समाचारों का गहन एवं निर्णायक विश्‍लेषण होता है। प्राइम टाइम शोज में शाम 5 बजे राष्ट्रवाद, शाम 6 बजे लोग तंत्र, शाम 7 बजे धाकड़ एक्सक्लूसिव, रात 8 बजे सवाल पब्लिक का, रात 9 बजे न्यूज़ की पाठशाला, और रात 10 बजे ओपिनियन इंडिया सम्मिलित हैं।

इस लॉन्‍च के बारे में एमके आनंद, एमडी और सीईओ, टाइम्स नेटवर्क ने कहा कि, “हम इस क्षेत्र में आने के समय ही से अपने फ्लैगशिप ब्रांड, टाइम्स नाउ के साथ इंग्लिश न्यूज़ कैटगरी पर हावी रहे हैं। अब हम अपने पहले हिंदी न्यूज़ चैनल के साथ भारतीय भाषा के समाचार में पदार्पण करके बेहद उत्‍साहित हैं। हमारा मानना है कि समाचार में एक बेहतर समाज के लिए रूपांतरण और प्रभाव पैदा करने की ताकत होती है। टाइम्स नाउ नवभारत के साथ हम बदलाव प्रेरित करने वाले समाचार पेश करने के मुख्य वादे पर केन्द्रित शक्तिशाली प्रस्ताव के साथ प्रवर्तनकारी धमाका करने जा रहे हैं। इसमें हम उस कंटेंट सिद्धांत का अनुसरण करते हैं जो सामाजिक प्रभाव पर जोर देते हैं, न कि रेटिंग पर। मुझे पक्का भरोसा है कि टाइम्स नाउ नवभारत हिंदी समाचार प्रसारण के क्षेत्र में आगे और सुधार करने में योगदान करेगा, जिसे पहले ही से कुछ सर्वश्रेष्‍ठ मीडिया ब्रांड्स अपनी सेवा दे रहे हैं।”

इस ऐतिहासिक लॉन्‍च का जश्‍न मनाने के लिए, नेटवर्क ने हिंदी के बाजारों में एक जबर्दस्‍त मार्केटिंग कैम्‍पेन की योजना बनाई है। मैकैन वर्ल्‍डग्रुप इंडिया द्वारा परिकल्पित यह चैनल अपनी ब्रांड फिल्‍म का अनावरण करेगा। इस फिल्‍म को भी मैकैन वर्ल्‍डग्रुप इंडिया ने बनाया है। इसमें चैनल के उद्भव और ब्रांड मैनिफेस्‍टो को दिखाया गया है जिसे लिखा है मशहूर राइटर प्रसून जोशी ने। टीवी, आउटडोर, प्रिंट, रेडियो, मल्‍टीप्‍लेक्‍सेस, सोशल मीडिया और प्रमुख डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स पर इस चैनल का जोर-शोर से प्रचार किया जाएगा। नेटवर्क ने अपने हिंदी न्‍यूज चैनल के लॉन्‍च के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है। चैनल के खूबसूरत डिस्‍प्‍ले और इसके प्रमुख चेहरों के साथ, नेटवर्क का आउटडोर प्रमोशन 19 शहरों में 400 से अधिक साइट्स पर ‍किया जाएगा। इसमें मुंबई, दिल्‍ली, लखनऊ, पटना, जयपुर, देहरादून, इंदौर, पंजाब, रायपुर और वाराणसी शामिल हैं। नेटवर्क देश के जाने-माने हिंदी एवं अंग्रेजी दैनिक समाचार पत्रों में भी अपने प्रिंट विज्ञापन लाने के लिए तैयार है।टाइम्‍स नाउ नवभारत को देश के शीर्ष विज्ञापनकर्ताओं का भरोसा एवं सहयोग मिला है। इसने केंट आरओ सिस्‍टम, सेंचुरी प्‍लाई, रैडिको खैतान, वेदांता, मेडिबडी, अमृता विश्‍व विद्यापीठम, डार्विन प्‍लेटफॉर्म ग्रुप ऑफ कंपनीज, माइलैब डिस्‍कवरी सॉल्‍यूशंस, मेघदूत हर्बल, किर्लोस्‍कर ब्रदर्स आदि को अपने साथ शामिल किया है।

टाइम्‍स नाउ नवभारत अब सभी प्रमुख केबल ऑपरेटर्स, एमएसओ एवं डीटीएच प्‍लेटफॉर्म्‍स पर उपलब्‍ध होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Emergency – कंगना की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया

  कंगना की फिल्म इमरजेंसी को सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट दिया इमरजेंसी के 3 सीन डिलीट और 10 बदलाव करने होंगे इसके बाद होगी रिलीज    Meri film mein sabse important hai desh bhakti ka gaana 🙂Here it is.. pic.twitter.com/PlLblEuQRY — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 31, 2024   Mumbai: हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद […]

Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री डॉ. यादव बीना से लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये करेंगे अंतरित

  मुख्यमंत्री डॉ. यादव बीना से लाड़ली बहनों के खाते में 1574 करोड़ रूपये करेंगे अंतरित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में आयेंगे 332.43 करोड़ रूपये कृषि उपज मंडी बीना में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 सितंबर को सागर जिले के बीना से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना […]