Tulsi Ram Silawat himself donated his labour for water

श्री सिलावट ने ( Tulsi Ram Silawat) जल संरक्षण के लिए स्वयं श्रमदान कर ग्रामीणों को भी किया प्रेरित

Minister of Madhya Pradesh : श्री सिलावट ने ( Tulsi Ram Silawat) जल संरक्षण के लिए स्वयं श्रमदान कर ग्रामीणों को भी किया प्रेरित

श्री सिलावट ने ( Tulsi Ram Silawat) जल संरक्षण के लिए स्वयं श्रमदान कर ग्रामीणों को भी किया प्रेरित

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मंत्री श्री सिलावट पहुंचे गांवों में

जल संरक्षण कार्यों के लिए श्री सिलावट ने दी 3 लाख रुपये की सौगात

इंदौर – जल संरक्षण और स्वच्छता को समर्पित “जल गंगा संवर्धन अभियान” के अंतर्गत बुधवार को जल संसाधन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक श्री तुलसीराम सिलावट ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीर कराडिया और डकाच्या का भ्रमण किया। इस अभियान के तहत डकाच्या स्थित प्राचीन शिव मंदिर बावड़ी में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। बावड़ी की साफ-सफाई कर जल स्रोतों के संरक्षण व संवर्धन का संदेश दिया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री सिलावट ने बावड़ी के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार कार्य हेतु 3 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।
श्रीराम मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम
अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत पीर कराडिया के श्रीराम मंदिर परिसर में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। मंत्री श्री सिलावट ने स्वयं ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ-सफाई कर स्वच्छता का महत्व बताया। ग्रामीणों को साफ-सफाई, जल संरक्षण और प्राकृतिक संसाधनों के समुचित उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। श्री सिलावट ने मौके पर उपस्थित शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मान भी किया। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए। इस अवसर पर सरपंच श्री दीपक पटेल, श्री सुखलाल मांसरे, श्री दिनेश मांगरोला, श्री अर्जुन ठाकुर, श्री नीरज पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

शासकीय महाविद्यालय सांवेर को मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट की सौगात

352 लाख रूपये की स्वीकृति, छह नए कक्षों का होगा निर्माण

सांवेर क्षेत्र के शैक्षणिक विकास और विद्यार्थियों के भविष्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय विधायक एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट द्वारा शासकीय महाविद्यालय सांवेर को एक और महत्वपूर्ण सौगात दी गई है।
मंत्री श्री सिलावट की पहल पर मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 352 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, जिसके अंतर्गत हाल ही में निर्मित महाविद्यालय भवन के ऊपर अतिरिक्त छह कक्षों का निर्माण किया जाएगा। इस स्वीकृति से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए और अधिक शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे शिक्षा का स्तर और वातावरण और भी सुदृढ़ होगा। मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट का सदैव प्रयास रहा है कि सांवेर क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ समस्त आधारभूत सुविधाएँ इसी महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध हों। उनके निरंतर प्रयासों का ही परिणाम है कि महाविद्यालय ने हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा आयोजित शैक्षणिक गुणवत्ता नैक मूल्यांकन में ‘बी प्लस’ ग्रेड प्राप्त कर सांवेर का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि न केवल महाविद्यालय के लिए, बल्कि पूरे सांवेर क्षेत्र एवं जिले के लिए गौरव का विषय है। महाविद्यालय प्रशासन, प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़, जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री आशीष जैन, समस्त महाविद्यालय परिवार तथा विद्यार्थियों ने इस सौगात के लिए मंत्री श्री सिलावट का हृदय से आभार व्यक्त किया। प्राचार्य डॉ. मक्कड़ ने कहा कि इस स्वीकृति से महाविद्यालय के विकास कार्यों को और गति मिलेगी तथा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ बेहतरीन सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी। जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्री आशीष जैन ने भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मंत्री जी के प्रयासों से ही महाविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। सांवेर क्षेत्रवासियों ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए खुशी जाहिर की और कहा कि यह निर्णय आने वाले समय में क्षेत्र की शैक्षणिक प्रगति में मील का पत्थर साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : इंदौर ( Indore) में स्वदेशी का व्यापक प्रभाव देश की प्रगति का हिस्सा बनेगा – सुनील सिंघी

Madhya Pradesh : इंदौर ( Indore) में स्वदेशी का व्यापक प्रभाव देश की प्रगति का हिस्सा बनेगा – नेशनल ट्रेडर वेलफेयर बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी इंदौर गारमेंट्स व्यवसायियों का दृढ़ संकल्प एक मानक बन गया है , पूरे भारत वर्ष में आम लोगों को स्वदेशी जोड़ने का लक्ष्य इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा […]

Bihar : बिहार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धुआंधार प्रचार.. watch video

Bihar: बिहार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का धुआंधार प्रचार.. watch video अपने जबरदस्त प्रचार अभियान से विपक्ष पर करारा प्रहार किया.. बोले – बड़े दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ेगा, ओ पप्पू को समझ में नहीं आता चुनाव होता कैसे हैं.. patna: बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री […]