वक्फ संशोधन बिल पारित होने के साथ ही देशभर में शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन

वक्फ संशोधन बिल पारित होने के साथ ही देशभर में शुरु हुआ विरोध प्रदर्शन

-सड़कों पर उतरे मुस्लिम समुदाय के लोगों को पुलिस ने खदेड़ा

-यूपी हाई अलर्ट पर, कोलकाता और अहमदाबाद में पोस्टर जला किया गया विरोध

नई दिल्ली। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा और राज्यसभा में पारित होने के साथ ही देश में इसका विरोध प्रदर्शन भी शुरु हो गया। अनेक राज्यों में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध स्वरुप सड़कों पर आ गए और प्रदर्शन किया। विरोध के चलते उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील जगहों पर पुलिस अलर्ट पर है।
वक्फ संशोधन बिल के विरोध में गुजरात समेत पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तमिलनाडु, असम, तेलंगाना, कर्नाटक आदि राज्यों में मुस्लिम समुदाय के लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए एकत्र हुए। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।
गुजरात में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा
गुजरात के अहमदाबाद शहर में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम सड़कों पर एकत्र हुए। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग वक्फ बिल वापस लो, रिजेक्ट यूसीसी लिखे पोस्टर-बैनर अपने हाथों में ले रखे थे। वहीं अनेक लोगों ने विरोध स्वरुप बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी। यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने तानाशाही नहीं चलेगी के नारे लगाए। बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने लोगों को बल पूर्वक खदेड़ दिया और करीब 50 लोगों को हिरासत में ले लिया।
पश्चिम बंगाल में हजारों लोग सड़कों पर उतरे
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हजारों प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए। वक्फ बिल के विरोध में कोलकाता स्थित पार्क सर्कस क्रासिंग में हजारों की भीड़ जुटी, जिनके हाथों में भी वक्फ बिल रिजेक्ट लिखे बैनर-पोस्टर थे। इसके अलावा कोलकाता के अन्य स्थलों में भी वक्फ बिल का विरोध हो रहा है। अनेक जगहों पर एकत्र लोगों ने वक्फ बिल लिखी तख्तियों को आग के हवाले किया है।
बिहार में भी वक्फ बिल के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे हुए हैं। यहां तमिलनाडु में अभिनेता विजय की सियासी पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम ने भी विरोध प्रदर्शन किया है। वक्फ बिल के खिलाफ रांची में भी हंगामा देखने को मिला है। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि वक्फ बिल मस्लिम समुदाय के साथ ही देश के लिए भी सही नहीं है।
देश में चल रहे विरोध के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के तमाम 75 जिलों को पुलिस हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस ने अनेक संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च भी किया है। हद यह है कि लखनऊ शहर में दरगाहों और मस्जिदों की निगरानी ड्रोन से की जा रही है। यूपी हाई अलर्ट पर है और कानपुर में पुलिस ने मार्च निकाला है। तेलंगाना में जुमे की नमाज के बाद लोगों ने वक्फ बिल का कड़ा विरोध किया। इस विरोध में बच्चे भी शामिल हुए। असम में वक्फ बिल के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया है। वहीं कर्नाटक में वी रिजेक्ट वक्फ एमिंडमेंट के पोस्टर लिए लोगों ने विरोध किया है। वक्फ बिल को लेकर देश में विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग इसे देश के लिए भी सही नहीं मान रहे हैं और विरोध प्रदर्शन करने सड़कों पर उतरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

pahalgam terror attack : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शख्स का आखिरी वीडियो वायरल

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शख्स का आखिरी वीडियो वायरल पहलगाम आतंकवादी हमले के विरोध में कश्मीर के सभी प्राइवेट स्कूल आज (बुधवार, 23 अप्रैल 2025) बंद रहेंगे सऊदी अरब से भारत के लिए रवाना हुए PM नरेंद्र मोदी पहलगाम हमले पर बॉलीवुड में गुस्सा और गम, अक्षय-संजय ने बताई हैवानियत, […]

Pahalgam Attack के बीच Air India का बड़ा फैसला, श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी

Pahalgam Attack के बीच Air India का बड़ा फैसला, श्रीनगर से दो अतिरिक्त उड़ानें संचालित करेगी दोनों उड़ानों का विवरण श्रीनगर से दिल्ली – सुबह 11:30 बजे श्रीनगर से मुंबई – दोपहर 12:00 बजे New Delhi :  एयर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले […]