कांग्रेस नेता थरुर की समझ और फैसलों का हम हमेशा सम्मान करते हैं

कांग्रेस नेता थरुर की समझ और फैसलों का हम हमेशा सम्मान करते हैं

जयशंकर ने पार्टी से नाराज चल रहे शशि के बीजेपी में जाने की अटकलों को दिया बल

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरुर की अपनी पार्टी से मोहभंग और बीजेपी से नजदीकी की अटकलें जोरों पर हैं। इस बीच बीजेपी के राज्यसभा सांसद और विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने थरुर की तारीफ करके इन अटकलों को और बल दे दिया है। जयशंकर ने कहा कि वह हमेशा कांग्रेस नेता शशि थरूर की समझ और फैसलों का सम्मान करते हैं, खासकर सरकार से जुड़े मामलों में।
जयशंकर ने यह बयान एक कार्यक्रम में थरूर की यूक्रेन युद्ध को लेकर सरकार की नीति की तारीफ का जिक्र करते जयशंकर ने कहा कि मैं हमेशा उनकी समझ की सराहना करता हूं, खासकर जब वह हमारी तारीफ करें। दरअसल, शशि थरूर ने हाल ही में माना था कि यूक्रेन युद्ध के समय उन्होंने भारत की नीति का विरोध करके गलती की थी। उन्होंने कहा कि तीन साल बाद मुझे लगता है कि मैं ही गलत था, क्योंकि यह साफ है कि भारत की नीति ने देश को एक अहम भूमिका में ला खड़ा किया है।
हमारे पीएम यूक्रेन और रूस दोनों देशों के राष्ट्रपतियों को अलग-अलग समय पर गले लगा सकते हैं और दोनों जगह स्वीकार किए जाते हैं। जयशंकर ने भारत सरकार की नीति को लेकर कहा कि युद्ध की स्थिति को बिल्कुल निष्पक्ष तरीके से देखा गया। उन्होंने कहा कि हमने इस संघर्ष, उसके कारणों और वैश्विक माहौल को बहुत ही वस्तुनिष्ठ तरीके से आंका। कई अन्य देशों की तरह हम भावनाओं में बहकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहते थे, जिससे हमारी सोच प्रभावित होती।
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि सरकार सिर्फ यूक्रेन युद्ध ही नहीं, बल्कि वैश्विक घटनाक्रमों पर भी बिना किसी प्रचार या पूर्वाग्रह के बहुत संतुलित दृष्टिकोण से नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के संबंधों की व्यापकता, उनके अनुभव और इन रिश्तों से मिलने वाले फायदों का अब असर दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

प्रयागराज में स्थापित होगा उत्तर प्रदेश का तीसरा रेल नीर संयंत्र, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल

प्रयागराज में स्थापित होगा उत्तर प्रदेश का तीसरा रेल नीर संयंत्र, यात्रियों को मिलेगा स्वच्छ पेयजल संयंत्र की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन 1 लाख बोतल की होगी प्रयागराज । उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटी) को प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक […]

भारत में 284 हुई अरबपतियों की संख्या, अमेरिका-चीन के बाद तीसरे नंबर पर

भारत में 284 हुई अरबपतियों की संख्या, अमेरिका-चीन के बाद तीसरे नंबर पर कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ के पार, अकेले मुंबई में ही हैं 90 अरबपति नई दिल्ली । भारत में लगातार अरबपतियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। अब यह संख्या बढ़कर 284 हो गई है, जिनकी कुल संपत्ति 98 लाख करोड़ […]