wedding reception Anant Ambani & Radhika Ambani : अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने PM मोदी पहुंचे ..सामने आया Video
wedding reception Anant Ambani & Radhika Ambani : अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने PM मोदी पहुंचे ..सामने आया Video
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर नवविवाहित जोड़े अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को आशीर्वाद दिया. शादी के इस रिसेप्शन को ‘शुभ आशीर्वाद’ नाम दिया गया था
Mumbai: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की आशीर्वाद सेरेमनी 13 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई। इस फंक्शन में PM नरेंद्र मोदी भी शरीक हुए। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शुभ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी से अनंत-राधिका ने आशीर्वाद लिया. इस दौरान पीएम ने उन्हें शगुन भी दिया. उन्होंने डिनर भी किया। अनंत-राधिका ने उनके पैर छुए। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी, स्वामी रामभद्राचार्य, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री और योग गुरु रामदेव सहित संत समाज, योग और अध्यात्म से जुड़े कई गणमान्य भी इस आशीर्वाद समारोह में मौजूद रहे। इसके अलावा अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, सलमान खान, शाहरुख खान, सानिया मिर्जा, जसप्रीत बुमराह, महेंद्र सिंह धोनी, एकनाथ शिंदे, चंद्रबाबू नायडू, शरद पवार, कमलनाथ, देवेंद्र फडणवीस और पवन कल्याण समेत कई सेलिब्रिटी, स्पोर्ट्स पर्सन और नेताओं ने इस सेरेमनी में शिरकत की।
https://twitter.com/i/status/1812059275424055725