Welcome to White House : Mr Prime Minister US President Joe Biden greets PM Modi
Welcome to White House : Mr Prime Minister US President Joe Biden greets PM Modi
Welcome to White House : PM मोदी, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने किया स्वागत
UNN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब साढ़े सात बजे व्हाइट हाउस पहुंचे। राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के स्वागत में एक ट्वीट किया। जो बाइडेन ने ट्वीट में कहा कि मिस्टर प्राइम मिनिस्टर. व्हाइट हाउस में आपका स्वागत है। बाइडेन ने अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी पोस्ट की है। बता दें कि व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और जो बाइडेन वन टू वन मीटिंग करेंगे। व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहे हैं और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं।
https://twitter.com/POTUS/status/1671869402575192065?s=20
राष्ट्रपति बाइडेन के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइेडन के साथ आज की बातचीत का इंतजार कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी की राजकीय यात्रा पर हैं।
पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को भारत द्वारा जनरल एटमिक्स एमक्यू-9 ‘रीपर’ सशस्त्र ड्रोन की खरीद को लेकर एक बड़े समझौते की घोषणा करने वाले हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। इस कदम से न सिर्फ हिंद महासागर में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और निगरानी की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि चीन से लगती सीमा पर भी यह कारगर साबित होगा।
जनरल एटमिक्स एमक्यू-9 ‘रीपर’ 500 प्रतिशत अधिक पेलोड का वहन कर सकता है और यह पूर्व के एमक्यू-1 प्रेडेटर की तुलना में नौ गुना हॉर्सपावर की क्षमता वाला है। यही नहीं, एमक्यू-9 यूएवी (ड्रोन) लंबे समय तक टिके रहने, लगातार निगरानी और हमला करने की क्षमता प्रदान करता है।
https://twitter.com/POTUS/status/1671970181533278218?s=20
https://twitter.com/FLOTUS/status/1671660807090733058?s=20
UNN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब साढ़े सात बजे व्हाइट हाउस पहुंचे। राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी का स्वागत किया। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पीएम मोदी के स्वागत में एक ट्वीट किया। जो बाइडेन ने ट्वीट में कहा कि मिस्टर प्राइम मिनिस्टर. व्हाइट हाउस में आपका स्वागत है। बाइडेन ने अपनी पत्नी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी पोस्ट की है। बता दें कि व्हाइट हाउस में पीएम मोदी और जो बाइडेन वन टू वन मीटिंग करेंगे। व्हाइट हाउस के बाहर बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी का इंतजार कर रहे हैं और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं।
https://twitter.com/POTUS/status/1671869402575192065?s=20
राष्ट्रपति बाइडेन के ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति बाइेडन के साथ आज की बातचीत का इंतजार कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि हमारी चर्चा से भारत-अमेरिका संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी तीन दिवसीय अमेरिकी की राजकीय यात्रा पर हैं।
पीएम मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को भारत द्वारा जनरल एटमिक्स एमक्यू-9 ‘रीपर’ सशस्त्र ड्रोन की खरीद को लेकर एक बड़े समझौते की घोषणा करने वाले हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी। इस कदम से न सिर्फ हिंद महासागर में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा और निगरानी की क्षमता में वृद्धि होगी, बल्कि चीन से लगती सीमा पर भी यह कारगर साबित होगा।
जनरल एटमिक्स एमक्यू-9 ‘रीपर’ 500 प्रतिशत अधिक पेलोड का वहन कर सकता है और यह पूर्व के एमक्यू-1 प्रेडेटर की तुलना में नौ गुना हॉर्सपावर की क्षमता वाला है। यही नहीं, एमक्यू-9 यूएवी (ड्रोन) लंबे समय तक टिके रहने, लगातार निगरानी और हमला करने की क्षमता प्रदान करता है।
https://twitter.com/POTUS/status/1671970181533278218?s=20
https://twitter.com/FLOTUS/status/1671660807090733058?s=20