West Bengal : Mamata Banerjee Thanks Opposition Leaders For Backing Her As INDIA Bloc Leader
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee : लालू, पवार से मिले समर्थन को लेकर भावविभोर हुईं ममता बनर्जी
West Bengal : CM Mamata Banerjee Thanks Opposition Leaders For Backing Her As INDIA Bloc Leader
Mamata Banerjee got emotional about the support received from Lalu, Pawar, gave this big statement
West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee on Wednesday thanked the leaders who have supported her to be made the leader of the opposition alliance ‘India’. Mamata Banerjee, who came on a three-day visit to Digha in East Midnapore district, while talking to the media said that she wishes good health to those leaders and the alliance. Mamata said that I am grateful to everyone who respected me. I pray for their good health. I want them and their party to do well. I want the India alliance to also run well.
kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन नेताओं का आभार जाताया, जिन्होंने उन्हें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का नेता बनाए जाने का समर्थन किया है। पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा में तीन दिवसीय यात्रा पर आईं ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह उन नेताओं और गठबंधन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं। ममता ने कहा कि मैं सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सम्मान दिया। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं चाहती हूं कि वे और उनकी पार्टी अच्छी तरह से चलें। मैं चाहती हूं कि इंडिया गठबंधन भी अच्छे से चले।
दरअसल, पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के कामकाज से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वह गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। इसके बाद कई गठबंधन नेताओं ने ममता का समर्थन किया और कहा कि उन्हें गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए। ममता ने कहा था, “मैंने इंडिया गठबंधन की शुरुआत की थी, अब यह उन लोगों पर निर्भर करता है जो इस मोर्चे का नेतृत्व कर रहे हैं। अगर वे इसे ठीक से नहीं चला पा रहे हैं, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ यही कहूंगी कि सबको एक साथ लेकर चलने की जरूरत है।”
इसके बाद एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी का समर्थन किया। शरद पवार ने ममता को सक्षम नेता करार दिया। वहीं, लालू यादव ने कहा कि ममता को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए। YSRCP के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने भी कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं।