West Bengal Election 2021 : जब पश्चिम बंगाल में मंच पर कार्यकर्ता ने छुए PM मोदी के पैर, देखिए फिर क्या हुआ ?

नई दिल्ली। 5 राज्यों में होनेवाले चुनाव को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। भाजपा ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए अपना पूरा दम लगा दिया है। यही वजह है कि यहां मुकाबला भाजपा बनाम टीएमसी हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यहां धड़ाधड़ रैलियां हो रही हैं। आज भी प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के कांथी में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। यहां मंच पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सभी हैरान थे। लोगों को इस तरह से पीएम मोदी कई बार हैरान कर चुके हैं। हाल ही में जब कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड मैदान में पीएम मोदी की रैली हो रही थी उस समय दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने भाजपा का दामन थामा था और वह तब मंच पर मौजूद थे और वहां भी तब जो हुआ था उसने सबको हैरान कर दिया था।
ऐसा ही कुछ आज कांथी में जनसभा को संबोधित करने से पहले मंच पर हुआ। नरेंद्र मोदी जब यहां मंच पर पहुंचे तो उनका अभिवादन करने के लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता और वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद थे। इसी दौरान पार्टी के कुछ कार्यकर्ता जो मंच पर मौजूद थे पीएम का अभिवादन करने के बाद उनके पैर छूने लगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ने जो किया उसने सबको हैरान करके रख दिया।प्रधानमंत्री तब तक अपनी कुर्सी पर बैठ चुके थे लेकिन जैसे ही कार्यकर्ता ने उनके पैर छुए वह फौरन उठकर खड़े हो गए। उन्होंने कार्यकर्ता का हाथ पकड़ लिया। उसे कंधा पकड़कर ऊपर उठाया और खुद उसके पैरों में झुक गए और उसे प्रणाम किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर कार्यकर्ता और पीएम मोदी के बीच थोड़ी देर तक जद्दोजहद चलती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: अनुशासित और संयमित रहकर आदर्श नागरिक बने विद्यार्थी : श्री मंगुभाई पटेल

  अनुशासित और संयमित रहकर आदर्श नागरिक बने विद्यार्थी : श्री मंगुभाई पटेल राज्यपाल ने किया मेनिट के तूर्यनाद- 24 महोत्सव का शुभारम्भ भोपाल :राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने कहा है कि विद्यार्थी अनुशासित और संयमित रह कर आदर्श नागरिक बने। अपने जीवन और शिक्षा की यात्रा में उपयोगी चीजों को ही महत्व दे। नैतिकता, […]

एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी

  एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को भाजपा और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। सुप्रीम […]