Exit Poll 2021 के अनुसार West Bengal में ममता बनर्जी की पार्टी को बहुमत के आंकड़े
चुनाव तो 5 राज्यों में हुए थे लेकिन सबकी निगाहें West Bengal पर टिकी हैं.
नई दिल्ली : 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के अलग-अलग एग्ज़िट पोल आए हैं. एग्ज़िट पोल के नतीजों के हिसाब से अगर चुनावी नतीजे आए तो पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की तीसरी बार सरकार बनने के आसार हैं.nकेरल में सत्ताधारी वाम मोर्चा सत्ता पर क़ाबिज़ रह सकता है और असम में बीजेपी इस बार भी जीत का परचम लहरा सकती है. Exit Poll के अनुसार तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन की वापसी हो सकती है जबकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन पड़ोसी राज्य पुदुच्चेरी में हार सकता है.हालांकि इस एग्जिट पोल के आंकड़ों में प्लस माइनस 26 सीटों का अंतर है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में आठवें चरण के मतदान की समाप्ति के साथ ही पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर एग्जिट पोल के अनुमान आने लगे थे.