भोजन करने से पहले सलाद का सेवन बेहतर क्यों माना जाता है ?

 

क्यूंकि सलाद में फाइबर यानि की रेशा भरपूर मात्रा में होता है और फाइबर की खासियत है की बहुत धीरे धीरे पचता है(low GI(ग्लाइसेमिक इंडेक्स) की श्रेणी में आता है), क्यूंकि धीरे पचता है तो बहुत देर तक हमे भूख(फालतू की) का आभास नहीं होता है और पानी भी भरपूर होता है सलाद में। इसके अलावा कई सारे जरूरी विटामिन्स, मिनरल्स भी मिल जाते हैं। जब हम सलाद का सेवन पहले कर लेते हैं तो हमारी बेकार की भूख काफी हद्द तक शांत हो जाती है और उसके बाद जो भूख लगती है उतना हम जब खा लेते हैं तो हमारा फालतू का वजन नहीं बढ़ता है जिससे की मोटापा बढ़ने की समस्या कम रहती है। क्योंकि मोटापा खुद में कोई बीमारी नहीं है बल्कि बीमारियों का निमंत्रण पत्र है। बहुत सी जीवनशैली से सम्बन्धित बीमारियाँ हो सकती है अगर आप मोटापे का शिकार हैं तो जैसे शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल के कारण हृदय रोग, ब्रेन-स्ट्रोक, फैटी लीवर, पित्ताशय की थैली की पथरी, गठिया, बांझपन, स्लीप एपनिया, कुछ कैंसर (कोलन, स्तन, एंडोमेट्रियल), डिप्रेशन जिसके कारण मूड हमेशा खराब रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

चेहरे पर इस्तेमाल करें सही स्किन टोनर, टोनर के लाभ

चेहरे पर इस्तेमाल करें सही स्किन टोनर, टोनर के लाभ UNN: अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आप एक सही टोनर का इस्तेमाल करें। महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती है मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट तक का इस्तेमाल करती है। चेहरे को चमकदार और मुलायम बनाने के लिए […]

अरणी -‘अग्निमंथा’ : औषधीय गुणों से भरपूर पौधा, समस्याओं को अग्नि की तरह करता है भस्म

अरणी -‘अग्निमंथा’ : औषधीय गुणों से भरपूर पौधा, समस्याओं को अग्नि की तरह करता है भस्म नई दिल्ली । अरणी एक औषधीय पौधा है, जिसे ‘अग्निमंथा’ के नाम से भी जाना जाता है। अग्निमंथा क्यों पड़ा, इसको लेकर भी बड़ी दिलचस्प कहानी है। अग्निमंथा का भेद करें तो ‘अग्नि’ और ‘मंथा’ होता है। ‘अग्नि’ मतलब […]