Madhya Pradesh -Indore: अखिल भारतीय सिविल सेवा खेल प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

 Madhya Pradesh -Indore: अखिल भारतीय सिविल सेवा खेल प्रतियोगिताओं के विजेता हुए सम्मानित

केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति की साधारण सभा आयोजित

इंदौर : गत दिवस शुक्रवार को केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समन्वय समिति इंदौर की वार्षिक सभा का आयोजन डाक विभाग के सहयोग से जीपीओ सभा कक्ष में आयोजित हुई । इस अवसर पर केंद्रीय कर्मचारी एवं अधिकारियों के लिए आयोजित विभिन्न अखिल भारतीय सिविल सेवा की खेल प्रतियोगिताओं के गोल्ड, सिल्वर और ब्रांच मेडल विजेताओं को समिति एवं रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष श्री बी एम बियाणी लेखा सदस्य आयकर अपील अधिकरण इंदौर ने की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में श्री परेश एम जोशी न्यायिक सदस्य आयकर अपील अधिकरण उपस्थित थे। समिति ने तैराकी में क्रमशः 50, 100 एवं 200 मीटर के गोल्ड विजेता श्री पृथ्विक , लॉन टेनिस में इंदौर की टीम, टीम चैंपियनशिप में ब्रांच मेडल, वूमेन सिंगल में गोल्ड सारा यादव आयकर विभाग, मिक्स डबल गोल्ड में सारा यादव एवं राघव जयसिंघानी आयकर इंदौर, मेंस सिंगल में सिल्वर मेंस डबल्स में सिल्वर श्री उदित कंबोज आयकर विभाग भोपाल ,टेबल टेनिस में शुभम ओझा तथा सोभ्यदीप सरकार आयकर विभाग जबलपुर, मेंस डबल्स गोल्ड शतरंज में श्री अजय भावना के नेतृत्व में टीम चैंपियनशिप में सिल्वर, एथलेटिक्स में आयकर विभाग भोपाल के श्री पारस के 100 मी में गोल्ड और 200 मीटर में सिल्वर ,श्री प्रवीण को 400 मीटर में गोल्ड, सपना कुमारी 100 मीटर में ब्रांच विजेता विजेताओं को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर समिति सह सचिव सीजीएचएस श्री अशोक मीणा आयकर निरीक्षक ने सभा के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों एवं उनके परिवार की चिकित्सा हेतु वर्ष 2025- 26 के लिए अधिकृत चिकित्सकों के पैनल की प्रस्ताव रखा, जिसे समिति ने सर्व समिति से अनुमोदित किया।समिति के खेल सह सचिव श्री सुनील करमले ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए गठित स्पोर्ट्स बोर्ड की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान बचत और बीमा योजनाओं पर डाक विभाग के सहायक अधीक्षक श्री अशोक जखौरा ने विस्तृत और महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि डाक विभाग की सभी योजनाए बहुत ही सस्ती और देशहित में बनी है। समिति के पूर्व सदस्य सेवानिवृत्ति श्री अशोक शर्मा डाक विभाग ने समिति को कर्मचारियों के कल्याण एवं हितों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी उपस्थित सदसयो का आभार मनाते हुए पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती प्रीती अग्रवाल ने कहा कि यह समिति केन्द्रीय कर्मचारियों के हितो एवं कल्याण के गठित की गई है, लिहाजा जब भी आम सभा हो उसमे अधिक से अधिक सदस्यो की सहभागिता होना चाहिए ताकि सार्थक संवाद हो सके। सभा का संचालन करते हुए समिति सचिव श्री सुनील साहू उपनिदेशक जीएसटी ने समिति का वार्षिक वित्तीय विवरण के साथ ही अन्य की गई गतिविधियों के बारे में बताया और आगामी गतिविधियों का प्रस्ताव समिति के समक्ष रखा। सभा में विशेष रूप से समिति उपाध्यक्ष पोस्टमास्टर जनरल श्रीमती प्रीति अग्रवाल, जॉइंट कमिश्नर आयकर विभाग डॉक्टर विजिट पटेल, संयुक्त आयकर कमिश्नर श्री विपुल चंद्रा,सुश्री उर्वी वर्मा उपयुक्त सीएसटी, श्री राजेश मनसारमन सहायक आयुक्त सीएसटी, श्री शिवांशु कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर, श्री राहुल सोनी एयरपोर्ट अथॉरिटी, श्री सुरेश भगोरे आईआईटी इंदौर, डॉक्टर बोरा सीजीएचएस के साथ ही अन्य इंदौर स्थित केंद्रीय कार्यालयों के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत अहमदाबाद विमान हादसे में दिवंगत आत्माओं के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। आभार सह सचिव श्री अजय बाफना ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

State Press Club indore : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में उप-संचालक जनसंपर्क डॉ. पुष्पेन्द्र वास्कले का अभिनन्दन

State Press Club indore : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में उप-संचालक जनसंपर्क डॉ. पुष्पेन्द्र वास्कले (Dr. Pushpendra Vaskle) का अभिनन्दन समय पर विश्वसनीय सूचना समाज तक पहुंचाना महत्वपूर्ण दायित्व – Dr. Pushpendra Vaskle इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने संभागीय जन्समपर्क कार्यालय में हाल ही में पदस्थ उप-संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले का स्वागत किया। इस अवसर […]

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वविद्यालय महापरिषद की बैठक में दिए निर्देश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में साइबर और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर केंद्रित पाठ्यक्रम आरंभ किए जाएं: मुख्यमंत्री डॉ. यादव एक वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम आरंभ होंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वविद्यालय महापरिषद की बैठक में दिए निर्देश इंदौर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में वर्तमान […]