World Corona: #Corona infects more than 15.35 million in the world

नयी दिल्ली : विश्व भर में कोरोना वायरस (covid 19) संक्रमण के फिर तेजी से फैलने के बीच संक्रमितों की संख्या 15.35 करोड़ से अधिक हो गई और 32.13 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 करोड़ 35 लाख 59 हजार 931 हो गयी है, जबकि 32 लाख 13 हजार 878 लोगों की मौत हो चुकी है। वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ 24 लाख 71 हजार से अधिक हो गयी है जबकि 5,77,523 मरीजों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।
Coronavirus in India: 2 करोड़ के पार, दुनिया में सबसे ज्यादा मौतों वाला तीसरा देश बना भारत
कोरोना वायरस से होने वाली सबसे ज्यादा मौतों के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. अभी तक अमेरिका में सबसे ज्यादा 5.92 लाख, ब्राजील में 4.04 लाख लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई हैं. इसके बाद भारत है, जहां कोरोना वायरस अब तक 2.18 लाख लोगों की जान ले चुका है.
देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2 करोड़ के पार हो गई. भारत ऐसा दूसरा देश है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमण का शिकार हुए हैं. संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज है कि महज 137 दिन में मामले एक करोड़ से 2 करोड़ के पार पहुंच गए. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 3 लाख 57 हजार 229 नए मामले सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में 3 हजार 449 लोगों की कोरोना से जान गई है. वहीं, 3 लाख 20 हजार 289 लोग ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 2 लाख 82 हजार 833 पर पहुंच गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 17.13 प्रतिशत है. देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2 लाख 22 हजार 408 हो गई है. अब तक 1 करोड़ 66 लाख 13 हजार 292 लोग इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 34 लाख 47 हजार 133 हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

G7 Summit : G-7 समिट में पहुंचे PM मोदी, कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने किया स्वागत, व्यापार समेत कई मुद्दों पर जोर

G7 Summit : G-7 समिट में पहुंचे PM मोदी, कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने किया स्वागत, व्यापार समेत कई मुद्दों पर जोर PM Modi in G-7 Summit Canada: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-7 Summit में भाग लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंच गए हैं, उन्हें कनैनिस्किस में हो रहे G-7 समिट में हिस्सा लेना […]

डिजिटल मीडिया (Digital media) में 94% विज्ञापन पर भरोसा नहीं, प्रिंट-टीवी (Print-TV) सबसे भरोसेमंद: ASCI

डिजिटल मीडिया (Digital media) में 94% विज्ञापन पर भरोसा नहीं, प्रिंट-टीवी (Print-TV) सबसे भरोसेमंद: ASCI 94% of ad violations found on Digital media; TV and print show 98% compliance: ASCI भ्रम फैलाने वाले 100 में से 94% विज्ञापन डिजिटल मीडिया में, सट्टेबाजी, जुए और स्वास्थ्य उपचार के विज्ञापनों की भरमार स्व-नियामक संगठनों ने सरकारी रेगुलेटरी […]