REVIEW – प्रभास-पूजा हेगड़े की ‘राधे श्याम

 

फिल्म: राधे श्याम
एक्टर: प्रभास (Prabhas), पूजा हेगड़े (Pooja Hegde), भाग्‍यश्री (bhagyashree),सचिन खेडकर (sachin khedekar), जगपति बाबू (jagpati babu), मुरली शर्मा (murli sharma), कुणाल रॉय कपूर (kunal roy kapoor)
डायरेक्टर: राधा कृष्ण कुमार
ज्योत्सना रावत। बॉलीवुड में पहले भी बहुत सी रोमांटिक फिल्में बनी हैं जिन की कहानी हीरो, हीरोइन और विलेन पर ही आधारित रहीं है। लेकिन प्रभास और पूजा हेगड़े कि ‘राधे श्याम’ काफी अलग है। यह फिल्म दर्शकों के लिए कुछ नया लेकर आई है। प्रभास को एक रोमांटिक किरदार में देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने ‘राधे श्याम’ को यूवी क्रिएशंस प्रोडक्शन के साथ प्रस्तुत किया है। यह फिल्म राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित है।
कहानी
प्रभास फिल्म में एक मशहूर ज्योतिष के किरदार में हैं जिसका नाम विक्रमादित्‍य है। विक्रमादित्‍य की भविष्‍यवाणी कभी गलत नहीं होती। पूरी फिल्‍म में विक्रमादित्‍य यह दावा करता है कि उसकी हाथों में प्‍यार की रेखा यानी लव-लाइन नहीं है।साथ ही उनके पास कुछ ऐसी शक्तियां हैं जिसकी वजह से उन्हें जिंदगी के बारे में पता चल जाता हैं। वह हाथ की रेखाओं को देखकर इंसान का भूत और भविष्‍य दोनों बता देते है। इसी क्रम में कहानी आगे बड़ती है और विक्रमादित्‍य को डॉ. प्रेरणा से प्‍यार हो जाता है। वह भविष्‍यवाणी करता है कि प्रेरणा की जिंदगी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। लेकिन कहानी में अलग ही ट्विस्ट आ जाता है। अब आगे फिल्म में जो प्रेरणा की किस्मत में है वो होता है या कुछ बदल जाता है। ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

दर्शकों के दिलों पर छाई ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ को खूब मिल रहा प्यार

  Mumbai: यजुर मारवाह, रामेन्द्र चक्रवर्ती, अर्शिन मेहता स्टारर फिल्म ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ सिनेमाघरों में 30 अगस्त को रिलीज हुई है। फिल्म को एक ओर जहां अधिकतर क्रिटिक्स से चार स्टार्स मिले हैं, तो वहीं दर्शकों के दिलों तक भी ये फिल्म पहुंच गई है। फिल्म के डायरेक्टर संजोग मिश्रा हैं और फिल्म […]

मूवी रिव्यू- कल्कि – kalki-2898 ad movie review

  अमिताभ बच्चन, प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म कल्कि 2898 AD रिलीज हो गई है। साइंस फिक्शन माइथोड्रामा इस फिल्म की लेंथ 3 घंटे है। फिल्म की कहानी क्या है? Mumbai: फिल्म की शुरुआत महाभारत के बैकड्रॉप से होती है। युद्ध के मैदान में श्रीकृष्ण, अश्वत्थामा (अमिताभ बच्चन) को कभी न मरने […]