योगी सरकार की बड़ी सफलता, यूपी में 1 करोड़ से भी अधिक लोगों को लगा वैक्सीन

 

नई दिल्ली। आखिर उन दिनों को कैसे भुलाया जा सकता है, जब कोरोना वायरस का कहर अपने चरम पर था और लोगों की बदहाली, बेबसी, लाचारी और गुरबत अपने शबाब पर पहुंच चुकी थी। कोरोना वायरस ने लोगों की गुलजार जिंदगी को वीरान करके कर दिया था। लोगों की आमद से गुलजार रहने वाली गलियां वीरान हो चुकी थी, तो सड़कों पर पसरा सन्नाना लोगों को अवसादग्रस्त कर रहा था। ऐसी घोर विपदा में लोग महज यही दुआ कर रहे थे कि आखिर कैसे भी करके ये बला टल जाए। लेकिन, बड़ा सवाल यह था कि आखिर इस बला से निजात कैसे पाया जाए, लेकिन फिर वो शुभ घड़ी आ ही गई, जब कोरोना को धूल चटाने वाले वैक्सीन का ईजाद हो गया। वैक्सीन की उत्पति होने के बाद चुनौतियों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। अगली चुनौती यह थी कि आखिर इतनी घनी आबादी को सीमित संसाधनों के जरिए कैसे वैक्सीन लगाया जाए, चूंकि समस्या यह भी थी कि अधिकांश लोग वैक्सीन लगाने से गुरेज कर रहे थे और इसे लेकर राजनीति जो देखने को मिल रही थी, सो अलग, कोई इसे भाजपा का वैक्सीन बताता, तो कोई इसे कांग्रेस का। अब वो अलग बात है कि फिर इन्हीं लोगों ने खुशी- खुशी बीजेपी की वैक्सीन लगाई। बहरहाल, इन तमाम दुश्वारियों को मात देते हुए केंद्र सरकार के समक्ष सर्वाधिक बड़ी चुनौती यह थी कि आखिर इतनी घनी आबादी को कैसे वैक्सीन लगाया जाए, लेकिन सरकार ने अपने सीमित संसाधनों में ही तालमेल बैठाते हुए आज करोड़ों लोगों को वैक्सीन लगाकर यह साबित कर दिया है कि विपक्षी दलों के किसी भी प्रोपोगेंडा का असर केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर नहीं पड़ने वाला है। और यह साबित कर दिखाया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 1 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]