71 percent voting on 20 seats in the first phase in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के उत्पात के बीच पहले चरण में 20 सीटों पर 71 फीसदी मतदान

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 71 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के दौरान नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ भी हुई। इस मुठभेड़ में तीन सुरक्षा जवान घायल हुए तो वहीं कुछ नक्सलियों के भी हताहत होने की खबरें आ रही है।
राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर पहले चरण में 71 प्रतिशत से ज्यादा मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। दोपहर एक बजे तक साढ़े 44 फीसदी मतदाता मतदान कर चुके थे। मतदान की रफ्तार दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई। सुबह 9 बजे तक यहां लगभग 10 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया था। मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया।
मतदान के दौरान कुसमा जिले के मिनपा इलाके में नक्सलियों ने उपद्रव किया, यहां मिनपा और दुडेल के बीच में नक्सलियों ने सुरक्षा बल की टुकड़ी पर हमला बोल दिया। दोनों ओर से गोलीबारी हुई और सुरक्षा बल के तीन जवान घायल हो गए। वहीं, कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है। आधिकारिक तौर पर नक्सलियों के मारे जाने की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है।
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, जिन 20 सीटों पर मतदान हुआ उनमें से 10 पर 7 बजे और 10 पर 8 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुआती तौर पर कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी नजर आई और मतदान को लेकर खासा उत्साह था। प्रथम चरण के 20 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 198 पुरुष तथा 25 महिला हैं। प्रथम चरण के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाताओं में 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष मतदाता, 20 लाख 84 हजार 675 महिला मतदाता तथा 69 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए गए। इनमें से 200 संगवारी मतदान केंद्र हैं जहां सिर्फ महिला मतदान कर्मी ही पदस्थ की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह

बस्तर सहित पूरे भारत से नक्सलवाद 31 मार्च 2026 तक खत्म हो जायेगा: शाह ० केन्द्रीय गृह अमित शाह ने बस्तर ओलिंपिक के समापन समारोह को संबोधित किया ० अगले 5 साल में बस्तर संभाग देश का सबसे विकसित आदिवासी संभाग बनेगा ० नक्सलवाद छोड़कर 700 से अधिक युवाओं का बस्तर ओलंपिक 2025 से जुड़ना […]

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार

ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार -एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की शोक सभा में शामिल होने गई थीं तेहरान । ईरान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट नरगिस मोहम्मदी को गिरफ्तार किया गया है। नगरिस मशहद शहर में एक्टिविस्ट खोसरो अलिकोरदी की एक शोक सभा में शामिल होने गई […]