MP: कौन बनेगा प्रदेश का नया मुख्‍य सचिव… बैंस की सेवावृद्धि 30 नवम्‍बर को हो रही समाप्‍त

 

कौन बनेगा प्रदेश का नया मुख्‍य सचिव… बैंस की सेवावृद्धि 30 नवम्‍बर को हो रही समाप्‍त

ई नामों की चर्चाएं, वरिष्‍ठता में वीरा राणा का नाम सबसे आगे

भोपाल : मध्‍यप्रदेश शासन के मुखिया इकबाल सिंह बैंस 30 नवम्‍बर को सेवानिवृत्‍त होने जा रहे है। लेकिन अभी निर्वाचन प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्‍न नहीं होने के कारण नये मुख्‍य सचिव का फैसला होना मुश्किल है। बता दें कि वर्तमान सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बैंस को ही 6 माह की सेवावृद्धि दिये जाने का प्रस्‍ताव केन्‍द्र सरकार को करीब डेढ़ माह पूर्व चुनाव आचार संहिता लागू होने के पूर्व ही भेज रखा है। अगर 30 नवम्‍बर तक उनकी सेवावृद्धि की स्‍वीकृति नही आती तब ही नये मुख्‍य सचिव को लेकर निर्णय किया जावेगा। इस बीच नये मुख्‍य सचिव और प्रभारी मुख्‍य सचिव को लेकर नामों की चर्चाएं शुरू हो गयी है। जानकारों एवं वरिष्‍ठ सेवानिवृत्‍त अफसरों ने चर्चा के दौरान बताया कि चूंकि मध्‍यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया संपन्‍न हो चुकी है, इसलिये संभवत: भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में आपत्ति नहीं होगी। इसलिये मुख्‍य सचिव के लिये पैनल की जरूरत भी नहीं होगी। चुनाव आचार संहिता 5 दिसम्‍बर तक प्रभावी रहेगी। राज्‍य सरकार ही इस स्थिति में राज्‍य में उपलब्‍ध वरिष्‍ठतम आईएएस अफसर को मुख्‍य सचिव का प्रभार दे सकती है।
मुख्‍य सचिव पद के दावेदार
इन दिनों जो चर्चाएं प्रशासनिक हल्‍कों में है उस में बैंस की सेवावद्धि अवधि पूरी होने के बाद वरिष्‍ठता के हिसाब से 1988 बैच की अधिकारी श्रीमती वीरा राणा ( अपर मुख्‍य सचिव ) अध्‍यक्ष माध्‍यमिक शिक्षा मंडल को मुख्‍य सचिव का प्रभार दिया जा सकता है। उनकी सेवानिवृत्ति मार्च 2024 होना है। वैसे मध्‍यप्रदेश कैडर के वरिष्‍ठ आईएएस अजय र्तिकी 1987 बैच एवं संजय बंदोपाध्‍याय 1988 बैच केन्‍द्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। प्रदेश में मोहम्‍मद सुलेमान और विनोद कुमार भी मुख्‍य सचिव की कतार में है। 1989 बेच के दो अफसर आशीष उपाध्याय और राजीव रंजन मीणा भी केन्द्र में पदस्थ है। 1990 बैच के राजेश राजौरा, वर्ष 1989 बैच के अफसर विनोद कुमार और जेएन कंसोटिया भी मुख्‍य सचिव बनने की चाह रखते हैं। वर्ष 1990 बैच के एसएन मिश्रा और मलय श्रीवास्तव भी दावेदारों में शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य

  म.प्र. पुलिस प्रशिक्षण में साइन लैंग्वेज शामिल करने वाला देश का पहला राज्य पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को दिया जायेगा विशेष प्रशिक्षण दिव्यांगजन की बातों को समझ सकेंगे आसानी से भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशिक्षण प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम-2016 के प्रावधानों के तहत साइन लैंग्वेज को शामिल […]

Madhya Pradesh: अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार के लिये 50 लाख रूपये तक का मिलेगा लोन

  अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार के लिये 50 लाख रूपये तक का मिलेगा लोन जिले में इस वर्ष अनुसूचित जाति के लगभग एक हजार युवाओं को किया जायेगा लाभान्वित इंदौर – राज्य शासन के अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिये अनेक योजनाओं […]