संसद भवन में गेस्ट के लिए व्यवस्था में बदलाव, QR कोड, आधार और स्मार्ट कार्ड से होगी एंट्री

 

नई दिल्ली : संसद भवन में सुरक्षा चूक के बाद अब बजट सत्र में अब परिसर में दर्शकों के प्रवेश के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. दर्शकों को पहले संसद में विजिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और उसके अप्रूवल के बाद उनके फोन पर एक QR कोड दिया जाएगा, जो मोबाइल पर आएगा.
दर्शकों को मोबाइल पर आए क्यूआर कोड का प्रिंट आउट लेकर संसद जाना होगा. साथ में आधार कार्ड भी लाना होगा. वहीं प्रवेश के लिए संसद पहुंचने पर सबसे पहले QR कोड अप्रूवल कराना होगा.
विजिटर्स गैलरी के लिए स्मार्ट कार्ड
वहीं इन सबकी पड़ताल करने के बाद रिसेप्शन पर दर्शकों का बायोमेट्रिक होगा और फोटोग्राफ लिया जाएगा. इसके बाद दर्शक को विजिटर्स गैलरी के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया जाएगा. इसके बाद लोगों को दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए स्मार्ट कार्ड टैप करना होगा उसके बाद ही बैरियर खुलेगा.
दर्शकों को वापस करना होगा स्मार्ट कार्ड
वहीं संसद से वापस जाने के पहले दर्शकों को स्मार्ट कार्ड वापस जमा कराना होगा. अगर कोई कार्ड जमा नहीं कराता है तो उस दर्शक को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और उसकी आगे कभी भी संसद परिसर में एंट्री नहीं होगी. सांसदों को कहा गया है कि अपने विजिटर्स के पास के लिए कम से कम तीन दिन पहले अप्लाई करें ताकि पुलिस वेरिफिकेशन हो सके.
31 जनवरी शाम चार बजे तक आवेदन
एक फरवरी को अंतरिम बजट के लिए भी दर्शक दीर्घा में प्रवेश के लिए 31 जनवरी शाम चार बजे तक आवेदन हो सकता है. सांसदों से कहा गया कि इस दिन के लिए वे दर्शक दीर्घा के लिए केवल एक ही पास के लिए आवेदन करें. हालांकि सांसद के जीवनसाथी को प्राथमिकता दी जाएगी. दर्शक दीर्घा की क्षमता के हिसाब से पास बनने के बाद तुरंत बंद कर दिया जाएगा. सांसदों से कहा गया है कि वे अंतरिम बजट के लिए गैलरी पास के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]