KKR VS LSG: कोलकाता ने लखनऊ को 8 विकेट से दी करारी शिकस्त

 

नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 26 गेंद पहले ही जीत हासिल कर ली। कोलकाता नाइट राइडर्स को 162 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे श्रेयस अय्यर की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 15.4 ओवर में ही हासिल कर लिया. केकेआर के लिए ओपनर फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाए। फिल साल्ट ने 47 गेंदों में 89 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी आक्रामक पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए। फिल साल्ट के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर 38 रन बनाए और नॉटआउट रहे। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके लगाए। हालांकि सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी जल्दी आउट हो गए, लेकिन फिल साल्ट और श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल की टीम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से मोहसिन खान सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 161 रन बनाए
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल की लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन का स्कोर बनाया. लखनऊ सुपर जाइंट्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवेलियन लौटते रहे, जिससे टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए निकोलस पूरन ने 32 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया। केएल राहुल ने भी 27 गेंदों पर 39 रन बनाए।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क चमके
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो मिचेल स्टार्क सबसे सफल रहे. केएल राहुल की टीम की ओर से इस तेज गेंदबाज ने 3 विकेट झटके. इसके अलावा, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

मुश्किल फैसला, लेकिन सही है: टिम साउदी

  मुश्किल फैसला, लेकिन सही है: टिम साउदी नई दिल्ली । न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद अपने टेस्ट करियर को खत्म करने का फैसला उनके लिए सही है। हालांकि, अगर न्यूजीलैंड 2025 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो साउदी […]

Champions Trophy Tour Schedule Of ICC : आईसीसी ने जारी किया ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, पीओके कैंसिल

  Champions Trophy Tour Schedule Of ICC : आईसीसी ने जारी किया ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, पीओके कैंसिल नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल भले ही अभी जारी नहीं हुआ है मगर ट्रॉफी का टूर शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी का टूर 16 […]