लोकसभा निर्वाचन-2024 – लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आबकारी अमले की बड़ी कार्यवाहियां

 

लोकसभा निर्वाचन-2024 – लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आबकारी अमले की बड़ी कार्यवाहियां

शराब के अवैध परिवहन में 03 दोपहिया वाहन जप्त

35 प्रकरण दर्ज कर 350 लीटर मदिरा, 1013 लीटर महुआ लहान जप्त

इंदौर – इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा अभियान चलाकर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। आबकारी अमले द्वारा इंदौर जिले में गत दो दिनों में बड़ी संख्या में प्रकरण दर्ज कर अवैध मदिरा जप्त की गई। इस दौरान 35 प्रकरण दर्ज कर 3 लाख रुपये की 350 लीटर मदिरा, 1013 लीटर महुआ लहान तथा 03 दोपहिया वाहन जप्त किये गये। सहायक आयुक्त आबकारी श्री मनीष खरे ने बताया कि देवास नाका चौराहा के पास मोटरसाइकिल क्रमांक MP09-QP-3964 से परिवहन करते हुये तीन पेटी देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई। अवैध परिवहन करते आरोपी सुरजीत पिता चंदन सिंह यादव उम्र 30 वर्ष निवासी सिंगापुर टाउनशिप इंदौर को गिरफ्तार किया गया। जप्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 82 हजार रुपये है।
इसी तरह हमराह बल के साथ दोपहिया वाहन टी वी एस स्टार मोटरसाइकिल MP09-NB-4872 में एक पेटी देशी मदिरा प्लेन का अवैध परिवहन करते हुए विशाल पिता मांगीलाल निवासी देपालपुर को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा और वाहन की अनुमानित कीमत लगभग 53 हजार 500 रुपये है।
इसी प्रकार गश्त के दौरान केसरबाग ओवरब्रिज पर बिना नंबर की पल्सर बाइक पर दो संदिग्धों को एक पीले रंग की बोरी लादकर जाते देखा गया। पीछा कर रोकने पर दोनों संदिग्ध बाइक व बोरी छोड़कर भाग खड़े हुए। बोरी में 2 पेटी मसाला मदिरा बरामद हुई। जप्त मदिरा और वाहन का मूल्य एक लाख 15 हजार रुपये है।
आज़ रंगवासा क्षेत्र में कार्यवाही करते हुए मप्र आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कुल 08 प्रकरण दर्ज किये गये। इन प्रकरणों में 75 लीटर हाथ भट्टी मदिरा तथा 150 किलोग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। जप्त समस्त सामग्री की अनुमानित कीमत 33 हजार रुपये है ।
एक अन्य कार्यवाही में आज भाग्यश्री कालोनी, मंगल सिटी के पास महेंद्र परमार पिता मोहन सिंह के रिहायशी मकान से विभिन्न ब्रांड की हाईरेन्ज विदेशी मदिरा बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 56 हजार रुपये है। उपरोक्त सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये है। आबकारी विभाग द्वारा लगातार रात्रि गश्त, बारों पर सघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Kotak Neo : कोटक नियो ने आयोजित किया ट्रेडर्स कैफे (indore madhya pradesh) इंदौर में

Kotak Neo : कोटक नियो ने आयोजित किया ट्रेडर्स कैफे (indore madhya pradesh) इंदौर में कोटक सिक्योरिटीज़ की पहल से मिलेगा सीखने का नया अनुभव, ट्रेडर्स के लिए रियल टाइम जुड़ाव और मार्केट से होगी सीधी बातचीत इंदौर : कोटक सिक्योरिटीज़ के डिजिटल ट्रेडिंग ऐप, कोटक नियो ने इंदौर में अपने फ्लैगशिप ट्रेडर-कनेक्ट इनिशिएटिव- ट्रेडर्स […]

Madhya Pradesh T20 League 2025 Gwalior : Dr. सुशीम पगारे जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर कमेंट्री करेंगे

Madhya Pradesh T20 League 2025 Gwalior  Dr. सुशीम पगारे जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर कमेंट्री करेंगे इंदौर । ग्वालियर में खेले जा रहे मध्यप्रदेश लीग टी20 (T20) टूनार्मेंट में Dr.सुशीम पगारे भी कमेंट्री करते नजर आएंगे।टूनार्मेंट का प्रसारण जियो हॉटस्टार (JioHotstar ) पर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ खेल समीक्षक Dr. सुशीम पगारे […]