iPhone 15 Biggest Discount: 14 हजार रुपये सस्ती कीमत में मिलने वाला है आईफोन 15

 

नई दिल्ली। इस साल एप्पल आईफोन की नई सीरीज लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नयी iPhone सीरीज को सितंबर 2023 में लॉन्च गया था। तभी से ये फोन लोगों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। अब iPhone की 15 सीरीज को आप सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 15 हजारों रुपये की छूट के साथ मिल रहा है। आप इस स्मार्टफोन को सिर्फ 65,999 में खरीद सकते हैं। आपको स्टोरेज वेरिएंट पर डिस्काउंट मिलेगा। iPhone 15 पिछले साल लॉन्च हुआ था। इसका सबसे सस्ता वैरिएंट iPhone 15 (128GB) भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। छूट के साथ आईफोन खरीदने के लिए आपको किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड की जरूरत नहीं है। अगर आप भी नया आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आईफोन 15 के ऑफर्स की जांच कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट मेगा सेविंग डेज़ सेल के तीसरे डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठा रहे हैं। ये सेल 10 अप्रैल से शुरू हुई है और 15 अप्रैल तक चलेगी। Apple iPhone 15 (128GB) को 79,900 में लॉन्च किया गया था। मगर इस फोन को आप बस 65,999 में खरीद सकते हैं। क्या फ़ोन पर आपको 11,901 की बचत होगी। इसके अलावा 256 जीबी और 512 जीबी मॉडल पर भी कोई हजार रुपये नहीं मिल रहे हैं।
Apple iPhone 15 (256GB) खरीदने के लिए आप 13,901 बचा सकते हैं। ये स्मार्टफोन 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी असली कीमत 89,900 है, लेकिन इसे आप 75,999 में खरीद सकते हैं। क्या फोन को फ्लिपकार्ट पर 15% की छूट मिलेगी। Apple iPhone 15 (512GB) की कीमत 1,09,900 है, लेकिन आप इस फोन को 95,999 में खरीद सकते हैं। ये मॉडल आपको 512GB स्टोरेज का फायदा देगा। फ्लिपकार्ट से इस फोन को खरीदने पर 13,901 की छूट मिलेगी। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मॉडल पर 12% की छूट दे रहा है।
अगर आप अतिरिक्त बचत करना चाहते हैं तो बैंक ऑफ़र का फ़ायदा उठा सकते हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% तक का लाभ मिलेगा। इसके अलावा दूसरे बैंक कार्ड के साथ 10% तक की बचत हो सकती है। iPhone 15 खरीदने के लिए कंपनी आसान ईएमआई विकल्प भी दे रही है, जो फोन खरीदने में आपकी मदद करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ए‎क्सिस बैंक ने 15 नये शहरों में संपत्ति प्रबंधन सेवाएं बढ़ाईं

  ए‎क्सिस बैंक ने 15 नये शहरों में संपत्ति प्रबंधन सेवाएं बढ़ाईं नई दिल्ली । एक्सिस बैंक ने कहा कि उसका निजी बैंकिंग व्यवसाय बरगंडी प्राइवेट अपनी संपत्ति प्रबंधन सेवाओं का विस्तार 15 नए शहरों में करेगा। इसके साथ ही बरगंडी प्राइवेट की उपस्थिति देश के 42 स्थानों तक हो जाएगी। एक्सिस बैंक ने कहा […]

‎मिंत्रा का बिग फैशन फेस्टिवल 26 सितंबर से

‎ मिंत्रा का बिग फैशन फेस्टिवल 26 सितंबर से 34 लाख ट्रेंड-फर्स्ट फेस्टिव फैशन स्टाइल होंगे उपलब्ध बेंगलुरु । मिंत्रा ने बहुप्रतीक्षित बिग फैशन फेस्टिवल (बीएफएफ) की शुरुआत 26 सितंबर से होने जा रही है। इसका टाइटल स्पॉन्सर बोट है। इस फेस्टिवल में 34 लाख स्टाइल उपलब्ध होंगे जो पिछले संस्करण से 47 प्रतिशत अधिक […]