कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अब तेलंगाना से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

 

कांग्रेस ने अभिषेक मनु सिंघवी को अब तेलंगाना से बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

नई दिल्ली। कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी को एक बार फिर राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया है। कांग्रेस इस बार तेलंगाना से सिंघवी को राज्यसभा भेजना चाहती है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सिंघवी की उम्मीदवारी को मंजूरी दे दी है। कांग्रेस ने इसी साल अप्रैल में हुए राज्यसभा चुनाव में सिंघवी को हिमाचल प्रदेश से प्रत्याशी घोषित किया था मगर पार्टी विधायकों ने बगावत करते हुए क्रॉस वोटिंग कर दी जिससे सिंघवी चुनाव हार गए थे। राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश की राजनीति में काफी समय तक उथल-पुथल मची रही थी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बगावत करने वाले कांग्रेस के 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया था। इसके बाद इन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए थे। तीन निर्दलीय विधायकों ने भी बीजेपी के पक्ष में वोट दिया था बाद में ये तीनों भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। आपको बता दें कि देश के अलग-अलग प्रदेशों में रिक्त हुई राज्यसभा की 12 सीटों पर 3 सितम्बर को वोटिंग होनी है। जिन प्रदेशों में चुनाव होने हैं उनमें असम, बिहार और महाराष्ट्र की 2-2 सीटें हैं जबकि हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा राज्यों की 1-1 सीट है।
तेलंगाना में बीआरएस नेता के. केशव राव ने हाल ही में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था जिसके चलते यहां उपचुनाव हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार 3 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे, इसके बाद शाम 5 बजे से वोटों की काउंटिंग शुरू हो जाएगी और उसी नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। राज्यसभा की 12 सीटों के लिए 14 अगस्त को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त निर्धारित की गई है। 22 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 26 और 27 अगस्त तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

उत्तर प्रदेश में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने पर योगी सरकार का फोकस

उत्तर प्रदेश में तकनीकी और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने पर योगी सरकार का फोकस लखनऊ । योगी सरकार प्रदेश में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है। इसी दिशा में प्रदेश के चार राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों को आधुनिक और […]

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

MP: गरीब बंदियों को सहायता देने में मध्यप्रदेश देश में प्रथम : मुख्यमंत्री डॉ. यादव भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 479 का पालन करने में भी मध्यप्रदेश बना देश का अग्रणी राज्य मुख्यमंत्री ने जेलों में बंदियों की सुरक्षा और सुधार गतिविधियों में तेजी लाने के दिए निर्देश भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव […]