बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च पर सनी देओल भावुक हुए, अहान शेट्टी ने सनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
बॉर्डर 2 के टीजर लॉन्च पर सनी देओल भावुक हुए, अहान शेट्टी ने सनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी फिल्म
Mumbai: विजय दिवस के मौके पर मेकर्स ने बहुप्रतीक्षित फिल्म बॉर्डर 2 का टीजर रिलीज कर दिया है। 1971 के भारत-पाक युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म की पहली झलक सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा शुरू हो गई है। टीजर की शुरुआती झलक से ही सायरन की आवाज, युद्ध का माहौल और सैनिकों का जज्बा दर्शकों को रोमांच से भर देता है।
टीजर की सबसे मजबूत कड़ी सनी देओल की गूंजती आवाज है, जो सीधे दिल पर असर करती है। 1971 भारत-पाक युद्ध के शब्दों के साथ उनकी दमदार आवाज सुनते ही पुरानी बॉर्डर की यादें ताजा हो जाती हैं। उनके संवाद तुम जहां से भी आओगे, सामने एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा मिलेगा; देशभक्ति की भावना को और गहरा कर देते हैं। यह साफ जाहिर करता है कि फिल्म में सनी देओल का किरदार फिर से हौसले, हिम्मत और आत्मसम्मान का प्रतीक होगा। बॉर्डर 2 में सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही फिल्म बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता कर रहे हैं। यह फिल्म टी-सीरीज और जेपी फिल्म्स के बैनर तले बनायी जा रही है और गुलशन कुमार एवं टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। सह-निर्माता कृष्ण कुमार हैं।
