महाभारत के ‘भीष्म’ मुकेश खन्ना की उड़ी मौत की अफवाह
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस ने तबाही मचा रखी है। इस कोरोना की दूसरी लहर में क्या आम और क्या खास हर किसी को इस वायरस ने अपनी चपेट में लिया है। आपको बता दें कि इस सब के बीच बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के कई सितारे इस कोरोना की वजह से दुनिया को अलविदा कह गए। लेकिन कई ऐसी झूठी खबरें भी उड़ी जिसको सुनकर लोग विश्वास ही नहीं कर पा रहे थे। पहले भी कई जाने-माने सितारों के निधन की झूठी खबरें फैल चुकी हैं। अब ‘शक्तिमान’ और ‘महाभारत’ में ‘भीष्म पितामह’ का किरदार निभा चुके दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना के निधन की झूठी खबरों ने सभी को चौंका दिया था। हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ीं कि मुकेश खन्ना अब इस दुनिया में नहीं रहे। कई लोगों ने इन खबरों पर पोस्ट करना भी शुरू कर दिया। हालांकि, अब इन गलत खबरों पर खुद मुकेश खन्ना ने सामने आकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने साफ कर दिया है कि वो पूरी तरह ठीक हैं।