omkareshwar: हिंदी राजभाषा समिति के सांसदों के दल ने ओंकारेश्वर दौरा, कर ओंकारेश्वर ममलेश्वर के किए दर्शन

omkareshwar: हिंदी राजभाषा समिति के सांसदों के दल ने ओंकारेश्वर दौरा, कर ओंकारेश्वर ममलेश्वर के किए दर्शन

ओंकारेश्वर – ( ललित दुबे ) केंद्र सरकार के द्वारा राजभाषा हिंदी के क्रियान्वयन के लिए एक दल गठित किया गया है। इस दल के सदस्यों ने इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के साथ ओंकारेश्वर का दौरा किया जहां उन्होंने ओमकारेश्वर और ममलेश्वर के दर्शन भी किए। इस समिति में शामिल विभिन्न विभागों के 36 से अधिक वरिष्ठ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पुण्य लाभ लिया दल इंदौर एवं भोपाल में आयोजित विभिन्न विभागीय बैठकों एवं निरीक्षणों के क्रम में मध्यप्रदेश के दौरे पर था। राजभाषा समिति का यह दौरा केंद्र सरकार द्वारा हिंदी को राजकीय कार्यों में अधिकाधिक प्रयोग में लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।दल में शामिल राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी (मध्यप्रदेश), लोकसभा सांसद शंकर लालवानी (इंदौर), संयोजक उज्जवल रमण (उत्तर प्रदेश), सांसद हरिभाई पटेल , सांसद कुलदीप इंदोरा , राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल सुखदेव मुंडे समेत कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद थे। सुमेरसिंह सोलंकी ने कहा यह दूसरी उपसमिति, केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत गठित है और इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह हैं। यह समिति पूरे देश में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार और उसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष शक्तियों से युक्त होकर कार्य करती है। सांसदों ने कहा कि “ओंकारेश्वर नगरी का महत्व अनूठा है — यह नर्मदा तट पर स्थित एकमात्र ज्योतिर्लिंग स्थल है, जिसकी ऐतिहासिक और धार्मिक गरिमा अपार है।” यह भी संदेश दिया गया कि हिंदी भाषा को केवल राजभाषा नहीं बल्कि राष्ट्र की एकता का सूत्र मानते हुए, इसे प्रत्येक कार्यालय और जनजीवन में सक्रिय रूप से अपनाया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

omkareshwar : श्रावण मास में नाव संचालन को लेकर बड़ा निर्णय

omkareshwar : श्रावण मास में नाव संचालन को लेकर बड़ा निर्णय ओंकारेश्वर – ( ललित दुबे ) श्रावण मास पर्व का शुभारंभ होते ही तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने लगी है। इसी क्रम में स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा दर्शन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नाव संचालन को लेकर सख्त […]

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है

omkareshwar : सावन के प्रथम सोमवार : एसडीएम ने कहा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे प्रबंध की है ओंकारेश्वर ( ललित दुबे ) श्रावण की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारियों की ड्युटिया प्रमुख प्रमुख स्थानों पर लगा दी गई है प्रथम सोमवार दर्शन पार्किंग घाट के अलावा स्वास्थ्य […]