Advani discharged from hospital completely healthy

आडवाणी पूरी तरह स्वस्थ्य: अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पहुंचे

आडवाणी पूरी तरह स्वस्थ्य: अस्पताल से मिली छुट्टी, घर पहुंचे

नई दिल्ली। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी अब पूरी तरह स्वस्थ हैं। इलाज के बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। वे घर पहुंच गए हैं और आराम कर रहे हैं। उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। हल्का भोजन भी ले रहे हैं। उन्हें 12 दिसंबर को इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्हें स्वास्थ्य लाभ के 14 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इससे पहले अस्पताल ने बयान जारी करते हुए कहा था, कि वयोवृद्ध भाजपा नेता और भारत के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 12 दिसंबर से इंद्रप्रस्थ अपोलो अपोलो अस्पताल के आईसीयू में डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं। उनके मेडिकल कंडीशन में धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है।
आडवाणी को इस साल अगस्त महीने में भी अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और तब भी वह न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विनीत सूरी के ऑब्जर्वेशन में रहे थे। सेहत में सुधार होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उसके एक महीने पहले 26 जून की रात 10:30 बजे उन्हें दिल्ली एम्स के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। दिल्ली एम्स में उनका इलाज डॉ. अमलेश सेठ की निगरानी में किया गया था और वह अगले दिन डिस्चार्ज हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Thailand : TAT adjusts event schedules and formats during October–November 2025

Thailand : TAT adjusts event schedules and formats during October–November 2025 Bangkok – The Tourism Authority of Thailand (TAT) has announced adjustments to the schedules and formats of events and activities during October–November 2025 to express respect and gratitude for the benevolence of Her Majesty Queen Sirikit, The Queen Mother. All updates align with the […]