Arvind Kejriwal शराब घोटाले के सरगना, ईडी ने कोर्ट में किया दावा, 6 दिन की मिली रिमांड
Arvind Kejriwal शराब घोटाले के सरगना, ईडी ने कोर्ट में किया दावा, 6 दिन की मिली रिमांड
Arvind Kejriwal की होली ED की नई दफ्तर में मनेगी
VIDEO | "My life is dedicated to the country, whether I am inside (jail) or outside," says Delhi CM Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal), after being produced in the Rouse Avenue Court in connection with the excise policy-linked money laundering case. pic.twitter.com/opAAT3R7He
— Press Trust of India (@PTI_News) March 22, 2024
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। पेशी के दौरान कोर्ट में ईडी ने केजरीवाल को इस मामले का मास्टरमाइंड बताया। ईडी ने दावा किया कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। कोर्ट में पेशी पर लाए जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है, चाहे जेल के अंदर रहूं या बाहर। केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता कोर्ट में पेश हुए, जबकि ईडी की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस. वी. राजू कोर्ट ने कोर्ट में दलील पेश की। कोर्ट ने ईडी को केजरीवाल की 6 दिन यानि 28 मार्च तक की रिमांड दे दी। ईडी ने कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी। इससे पहले दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने काफी समय के लिए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से पेश एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने इस भ्रष्टाचार का षड्यंत्र रचा। ईडी ने केजरीवाल को इस मामले में किंगपिन बताया। इतना ही नहीं एएसजी राजू ने दावा किया कि दिल्ली के शराब नीति घोटाले मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया ने भी मुख्य भूमिका निभाई। राजू ने कोर्ट में कहा कि नई शराब नीति अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह द्वारा लागू की गई थी। ईडी ने सुनवाई के दौरान शराब नीति मामले में गिरफ्तार एक और आरोपी विजय नायर का जिक्र किया। ईडी ने कहा कि विजय नायर केजरीवाल का दाहिना हाथ है, वह केजरीवाल के लिए रिश्वत इकट्ठा करता था। विजय नायर केजरीवाल और के कविता के लिए काम कर रहा था, साउथ ग्रुप में मिडिल मैन की भूमिका में था।
ईडी ने दावा किया दो बार भारी कैश का लेन-देन हुआ है। के. कविता ने आम आदमी पार्टी को 300 करोड़ रुपए दिए थे। इसमें 100 करोड़ रुपए बतौर रिश्वत लिए गए। यह साबित करने के लिए हमारे पास बयान हैं। ईडी के वकील ने कहा कि केजरीवाल ने दिखावे के लिए एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी। रिश्वतखोरी में केजरीवाल शामिल थे। गोवा चुनाव में 45 करोड़ का इस्तेमाल हुआ। गोवा में चार रूट से पैसे भेजे गए थे। रिश्वत के पैसे कैश में लिए गए थे। ईडी ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक राजनीतिक पार्टी नहीं कंपनी की तरह काम करती है। केजरीवाल आप के कर्ता-धर्ता हैं और वे अपने सहयोगियों के लिए भी जवाबदेह हैं। राजू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर ईडी की तरफ से भेजे गए समन की अवहेलना की. ईडी ने नौ बार केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए।
#WATCH | Enforcement Directorate produces Delhi CM Arvind Kejriwal before Rouse Avenue court following his arrest yesterday pic.twitter.com/HgpU6vIlm7
— ANI (@ANI) March 22, 2024