असम-मिजोरम सीमा विवाद: असम पुलिस के 6 जवान शहीद, अमित शाह ने दोनों राज्यों के CM से की बात

 

नई दिल्ली। असम-मिजोरम सीमा पर झड़प में असम पुलिस के 6 जवान शहीद हो गए हैं। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने इस घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि शहीद पुलिस जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। असम में कछार जिले के एसपी निंबालकर वैभव चंद्रकांत के पैर में भी गोली लगने की खबर आ रही है। एक अधिकारी के बयान के मुताबिक, असम के कछार जिले के पुलिस अधीक्षक निंबालकर वैभव चंद्रकांत, मिजोरम की ओर से उपद्रवियों द्वारा की गई गोलीबारी में घायल, उनके पैर में गोलियां लगीं। सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह ने सीमा विवाद पर असम और मिजोरम के मुख्यमंत्रियों से बात की और शांति सुनिश्चित करने के लिये कहा है। असम और मिजोरम के बीच सीमा विवाद को लेकर दोनों प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इस मामले में दखल देने की मांग की है।
असम-मिजोरम की विवादित सीमा के पास संघर्ष के बाद तनाव बढ़ गया है। वहीं, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सोमवार को एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए और एक-दूसरे की पुलिस को हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया। दोनों ने केंद्र से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने ट्विटर पर कहा कि उन्होंने मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा से बात की है और उनकी पुलिस शांति बनाए रखेगी। जोरामथांगा ने असम पुलिस पर लाठीचार्ज करने और आंसू गैस के गोले छोड़ने के आरोप लगाए जबकि असम की पुलिस ने दावा किया कि मिजोरम से बड़ी संख्या में ‘‘बदमाशों’’ ने पथराव किया और असम सरकार के अधिकारियों पर हमला किया। असम की बराक घाटी के जिले कछार, करीमगंज और हाइलाकांडी की 164 किलोमीटर लंबी सीमा मिजोरम के तीन जिलों आइजोल, कोलासीब और मामित के साथ लगती हैं। जमीन विवाद के बाद के अगस्त 2020 और इस वर्ष फरवरी में अंतरराज्यीय सीमा के पास संघर्ष हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी बोले- अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें और विकसित भारत के लिए हों एकजुट

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी बोले- अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलें और विकसित भारत के लिए हों एकजुट ओडिशा के कटक में आयोजित कार्यक्रम को किया ऑन लाइन संबोधित नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पराक्रम दिवस पर लोगों से […]

महाकुंभ में निमंत्रण की जरूरत नहीं, सभी को पवित्र होने वहां जाना चाहिए

महाकुंभ में निमंत्रण की जरूरत नहीं, सभी को पवित्र होने वहां जाना चाहिए अमित शाह ने अहमदाबाद में हिन्दू आध्यात्मिक मेले का किया शुभारंभ अहमदाबाद । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को अहमदाबाद के जीएमडीसी मैदान पर हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित मेले के शुभारंभ करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने […]