Baba Siddique Murder: शूटिंग कैंसिल कर लीलावती अस्पताल आ रहे सलमान खान को पुलिस ने रोका?

 

Baba Siddique Murder: शूटिंग कैंसिल कर लीलावती अस्पताल आ रहे सलमान खान को पुलिस ने रोका?

सलमान खान फिलहाल नहीं करेंगे ‘बिग बॉस 18’ की शूटिंग

Mumbai: एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हमलावरों ने बाबा सिद्दीकी पर 5 राउंड फायरिंग की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा सिद्दीकी की हत्या की खबर मिलते ही बॉलीवुड के दबंग खान ने बीच में बिग बॉस की शूटिंग कैंसिल कर दी। इसके बाद वे अपने सेट से सीधे लीलावती अस्पताल के लिए रवाना हो गए, लेकिन मुंबई पुलिस ने उन्हें अस्पताल आने से मना कर दिया। पुलिस ने सलमान को घर में रहने की सलाह दी है।


आपको बता दें कि इन दिनों सलमान खान अपने टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 18 की शूटिंग में काफी बिजी हैं। लीलावती अस्पताल के बाहर लोगों का जमावड़ा लगा हुआ है। बाबा सिद्दीकी की सिर्फ नेताओं से ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों से अच्छी खासी जान पहचान थी। बाबा सिद्दीकी की मौत से सिर्फ राजनीतिक जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड जगत भी चौंक गया है। कई फिल्मी हस्तियों को उनके अंतिम दर्शन की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि लीलावती अस्पताल के बाद भारी भीड़ की वजह से पुलिस ने सलमान खान को रोक दिया। हालांकि, अभीतक इसे लेकर किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
बाबा सिद्दीकी की मौत से सिर्फ राजनीतिक जगत ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड जगत भी चौंक गया है। कई फिल्मी हस्तियों को उनके अंतिम दर्शन की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि लीलावती अस्पताल के बाद भारी भीड़ की वजह से पुलिस ने सलमान खान को रोक दिया। हालांकि, अभीतक इसे लेकर किसी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार रात पुष्टि की कि बाबा सिद्दीकी का निधन हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि तीन में से दो आरोपियों को पकड़ लिया गया है, जबकि तीसरा फिलहाल फरार है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम , मध्य प्रदेश, इलाहाबादिया मुंबई समेत 5 पर FIR

India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम , मध्य प्रदेश, इलाहाबादिया मुंबई समेत 5 पर FIR मुकेश खन्ना ने कहा कि मुंह काला कर गधे पर घुमाओ… अलाहबादिया, समय रैना पर मुंबई में FIR, :ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कहा- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बैन हो, अमित शाह को लेटर लिखा India […]